पुलिस चेकिंग अभियान में कई दोपहिया वाहन धराए

Spread the love

SUNDAY,SEPTEMBER,04,2022/LOCAL DESK/BREAKING NEWS

JAMUI/RASHTRA VIHAR LIVE NEWS: रविवार तड़के पुलिस द्वारा गिद्धेश्वर जंगल मे दोपहिया वाहन चेकिंग अभियान चलाया जिसमें कई लोग धराए।जानकारी के अनुसार गरही थाना के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें दर्जनों मोटरसाइकिल चालक के आवश्यक दस्तावेज की जांच की गई। गिद्धेश्वर जंगल मे चलाए गए जांच अभियान की भनक लगते ही मोटर साइकिल चालक इधर-उधर के रास्ते तलाश कर चल निकले,कई तो बीच रास्ते से ही लौट गए।