SUNADAY,09,JULY,2023/BREAKING NEWS
जमाई ब्यूरो- अब्दुल रकीब आलम की रिपोर्ट
जमुई/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS: अपनी मांगों को लेकर 11 जुलाई को पटना में आंदोलन की तैयारी की जा रही है इसको लेकर शिक्षक संघ की बैठक आयोजित की गई। विदित हो कि माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर 11 जुलाई को पटना में शिक्षक संघ के आंदोलन को सफल बनाने के लिए शनिवार को दोपहर मध्य विद्यालय सिकंदरा के प्रांगण में शिक्षक संघ सिकंदरा के द्वारा एक बैठक आहूत की गई।
जिला सचिव संजीत कुमार ने बताया कि समान काम के लिए समान वेतन और राज्य कर्मी का दर्जा शिक्षकों का हक है। इसके लिए हम लोगों को हर संभव प्रयास करना चाहिए । उन्होंने शिक्षकों में जोश डालते हुए कहा कि मौजूदा बिहार सरकार हम लोगों को आसानी से हक नहीं देने को तैयार हैं। हम लोगों को अपने हक को सिर्फ प्राप्त करने के लिए मेहनत नहीं करना होगा बल्कि छीनने की जरूरत है । इसके लिए मैं इस लड़ाई में अपनी जान कुर्बान करने के लिए भी तैयार हूं । इसमें आप लोगों का सहयोग की आवश्यकता है।
वहीं अरविंद कुमार ने कहा कि सभी शिक्षकों को 11 जुलाई को सुबह 5:00 बजे पटना के लिए अपने अपने विद्यालय में आकस्मिक अवकाश का आवेदन देकर रवाना होना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि सिकंदरा के शिक्षक संघ द्वारा 11 जुलाई को पटना जाने की पूरी तैयारी कर लिया गया है । इस मौके पर सुजीत कुमार, आलोक कुमार, खगेश कुमार, मोहम्मद शाहिद अंसारी, मोहम्मद खालिद अंसारी, अमित कुमार, बबलू कुमार, कंचन कुमारी, सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे