सिकंदरा से अब्दुल रकीब की रिपोर्ट
MONDAY,10 APRIL 2023/LOCAL DESK/BRAKING NEWS
SIKANDRA/JAMUI/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS:सिकन्दरा के लछुआड़ कुंड घाट के समीप डैम के निर्माण कार्य को लेकर किसान संघर्ष समिति की आवश्यक बैठक हुई।बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष हरदेव सिंह ने किया।अपने अध्यक्षीय भाषण में उन्होंने कहा कि जिस तरह डैम का निर्माण कार्य कछुआ गति हो रहा है, उससे यह प्रतीत होता है कि डैम को पूरा होने में कई वर्ष लग जाएगा।श्री सिंह ने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार डैम का निर्माण कार्य 30 जून 2023 तक हो जाने की समय सीमा निर्धारित थी।इस संघर्ष समिति के सदस्यों ने क्षोभ प्रकट किया और सिंचाई विभाग के पदाधिकारियों से मिलकर अविलम्ब निर्माण कार्य को पूरा पर दवाब बनाये जाने की बात कही।यह डैम किसानों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।डैम निर्माण हो जाने से हजारों एकड़ भूमि की पटवन हो सकेगी।मौके पर समिति के सदस्यों के अलावे दर्जन भर स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।