SUNDAY,22,DECEMBER,2024/STATE DESK/BREAKING NEWS
ब्यूरो रिपोर्ट
Patna DESK/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS: आज कल समाज में एक से बढ़कर एक अजीबो गरीब घटना घट रही है।सुनने में तो अटपटा लगेगा लेकिन हकीकत है।हाल ही के दिनों में प्यार में पागल दो लड़कियां समाज के प्रताड़ना के भय से पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगा रही है।यह घटना पटना जिले की है जहां इस तरह की बातें हो रही है। आइए जानते हैं पूरी हकीकत:
बिहार की राजधानी पटना के एसएसपी आवास पर गुरुवार देर रात दो लड़कियां बदहवास हालत में पहुंचीं। इन दोनों का नाम- तनिष्क श्री और श्रेया नाम है, जो एक-दूसरे से बहुत प्यार करती हैं, लेकिन तनिष्क के परिवार वाले उन्हें एक साथ रहने नहीं देना चाहते हैं।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी लोग अभी भी समलैंगिकता को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। ऐसा एक ताजा मामला पटना से आया, जहां दो लड़कियां एक-दूसरे के प्यार में इतना पागल हैं कि अपने समाज से लड़ रही है और अपनी सुरक्षा की गुहार लगा रही है। दोनों ने पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो से मिलकर सुरक्षा मांगी है दरअसल गुरुवार की देर रात पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो के आवास पर दो लड़की बदहवास हालत में पहुंची और एसएसपी से मिलने की बात कही, लेकिन उन लड़कियों के मामले को समझकर उन्हें महिला थाना भेजा गया, जहां उन्होंने अपनी बात रखी। दोनों की बातों को सुनकर पुलिस ने उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दिया है।भले ही पुलिस उसकी सुरक्षा दे देगी लेकिन क्या समाज इस तरह घटना को इजाजत देगा? सोशल मीडिया पर भ्रामक और आपत्ति जनक फोटो को देख युवा एवं युवतियों की मानसिक स्थिति विकृत होती जा रही है।सरकार को इस पर नजर रखना चाहिए।