SUNDAY,22,DECEMBER,2024/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
जमुई ब्यूरो अब्दुल रकीब आलम की रिपोर्ट
जमुई/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS: ऋषभ कुमार जिला टॉपर हुआ।प्रखंड सहित जिला का नाम रौशन किया।इसके चाहने वालों में खुशी की लहर है।
प्राप्त सूचना के अनुसार पूर्व विधान सभा प्रत्याशी सिंधु कुमार पासवान का छोटा बेटा ऋषभ कुमार पासवान गणित श्रीनिवास रामानुज टैलेंट सच टेस्ट इन मैथमेटिक्स में वर्ग 6 के लिए 100% मार्क्स लाकर जिला टॉपर रहा। ऋषभ कुमार को राष्ट्रीय गणित दिवस के शुभ अवसर पर पटना के ज्ञान भवन में बिहार सरकार के द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया। ऋषभ कुमार सिकंदरा प्रखंड के पोहे ग्राम के निवासी एवं पूर्व एमएलए प्रत्याशी सिंधु कुमार पासवान का छोटा बेटा है। इन्होंने जिला टॉप करके सिकंदरा सहित सम्पूर्ण जिला का नाम रौशन किया है। ऋषभ कुमार को टॉप करने को लेकर उनके पिता सिंधु कुमार पासवान खुशी का इजहार किया है। सिकंदरा प्रखंड के कई गणमान्य लोगों ने ऋषभ कुमार की सफलता पर बधाई , शुभकामना और मुबारकबाद पेश किया है।
बता दें कि इसके पूर्व भी ऋषभ कुमार ने नवोदय के वर्ष 2024-25 में 95% अंक प्राप्त किया और सैनिक में भी अव्वल नंबर लाकर उत्तीर्ण हुआ था।