FRIDAY,20,DECEMBER,2024/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
एक्सपर्ट की कलम से••••••••
खोज/खबर/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS: सुन्दर और विकृत रूप बनाने की कला प्रकृति के हाथ में है।चाहे वह कोई भी प्राणी हो या जीव जंतु अथवा कोई वस्तु जो प्रकृति के द्वारा निर्मित है।किसी का रूप मन को मोहित कर देता है तो किसी का ऐसा विकृति चेहरा या बनावट देख मन उबने लगता है।ऐसा की एक दृश्य देखने को मिल रहा है।एक गाजर का बनाबट गजब का दिख रहा है।यह सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है।इसे देख हर किसी का मन आकर्षित हो रहा है।लोग कहते है कि प्रकृति के हाथों सबकुछ है ।