FRIDAY,20,DECEMBER,2024/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
ब्यूरो रिपोर्ट
खैरा,जमुई/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS:स्वयं सेवी संगठन ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड जमुई के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा के सभागार में प्रखंड के चयनित ए एन एम को सम्मानजनक मातृत्व देखभाल विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शुक्रवार को दिया गया । प्रशिक्षक के रूप में संस्था के डॉक्टर विपिन कुमार उपस्थित थे । कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम डॉक्टर रास बिहारी तिवारी , बी एच एम प्रियदर्शिनी कुमारी , बी सी एम सोहराब अली तथा तथा ममता संस्था के अमन कुमार एवं पूजा कुमारी के द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया ।
इस कार्यक्रम में 23 ए एन एम ने भाग लिया । कार्यक्रम का उद्देश्य माता में जो गर्भावस्था के दौरान मानसिक परेशानियां होती हैं, या जांच के नाम से घबराते हैं, मानसिक रूप से प्रसव को लेकर भी वह तनावग्रस्त रहते हैं । जिसके कारण जच्चा एवं बच्चा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है । इस चीजों में सुधार हेतु जरूरी है कि स्वास्थ्य कर्मी को बेहतर प्रशिक्षण देकर उन्हें प्रशिक्षित किया जाए ताकि प्रसवपूर्व जाँच, प्रसव पश्चात जाँच या प्रसव के दौरान उन्हें अनुकूल माहौल मिले जिससे की मां जो पूर्वाग्रह से ग्रसित होते हैं कि प्रसव के दौरान उनके साथ अच्छे व्यवहार नहीं किए जाते हैं या सही से जांच प्रक्रिया पूरी नहीं की जाती है इन अवधारणाओं को दूर किया जा सके और माता की पूर्वाग्रह दूर हो सके इसके लिए जरूरी है। सभी उप स्वास्थ्य केंद्र पर एएनएम जांच हेतु आने वाली सभी गर्भवती एवं धात्री माता के साथ सम्मानजनक व्यवहार करें ।सम्मानजनक मातृत्व देखभाल के सात सूत्र होते हैं । जिनके बारे में प्रशिक्षक द्वारा विस्तार पूर्वक सभी उपस्थित ए एन एम/ जी एन एम को बताया गया । मौके पर उपस्थित बी एच एम प्रियदर्शनी कुमारी ने कहा कि बहुत ही अच्छा प्रशिक्षण सत्र रहा और प्रशिक्षक भी काफी कुशल है यह बहुत ही सुगमिता पूर्वक प्रशिक्षण देते हैं जिससे हमारे सभी एएनएम का क्षमता वर्धन बेहतर तरीके से हुआ है। मैं आशा करती हूं कि ममता संस्था आगे भी इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कर प्रखंड की सभी एएनएम जीएनएम तथा आशा कार्यकर्ताओं को भी प्रशिक्षित करने का कार्य करें । इसके लिए मैं संस्था को धन्यवाद देती हूं । इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा के नर्सिंग स्टाफ के साथ-साथ यूनिसेफ के डॉक्टर पवन कुमार ममता संस्था के पूजा कुमारी अंजू कुमारी छोटी कुमारी एवं सुमित कुमार भी उपस्थित थे।