FRIDAY,20,DECEMBER,2024/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
ब्यूरो रिपोर्ट
जमुई/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS:
पानी हमारे जीवन एक बहुत महत्वपूर्ण अमूल रत्न है, जिसे ना हम कभी छोड़ सकते हैं ना वह मुझे कभी छोड़ सकता है। पानी बचाना हर व्यक्ति का कर्तव्य ही नहीं एक परम धर्म भी है। आज की स्थिति में पानी जिस रफ्तार में बहता जा रहा है उसे रोकना होगा ।अगर पानी नहीं रुक तो आने वाला दिन बहुत भयावह होगा ।आने वाली पीढियों के लिए अगर कुछ सबसे पहला महत्वपूर्ण लोगों का सोच होनी चाहिए तो वह होना चाहिए पानी पानी रहेगा तो वृक्ष रहेगा। वृक्ष रहेगा तो हवा रहेगी।
हवा रहेगी तो वर्षा होंगे और हमारा जीवन एक सम और सफल जीवन व्यतीत कर सकते हैं पानी एक ऐसा महत्वपूर्ण चीज है जो हमारे हर कार्य से जुड़ा हुआ है चाहे वह पानी हमारी पीने में उपयोग हो ,खेती में उपयोग हो सफाई में उपयोग हो निर्माण में उपयोग हो आप जहां जाए बिना पानी के नहीं रह सकते हैं इसलिए हर व्यक्ति का यह कर्तव्य होगा कि वह पानी के लिए सोच पानी का सोच बनाएं और पानी को बचाएं रहमान पानी राखिए बिन पानी सब सुन ते प्याज नहीं 100 साल पहले रहीम कवि ने कहा गए और यह पानी बचाने में महिलाओं की भूमिका अहम होगी महिलाओं को आगे आना होगा युवाओं को आगे आना होगा छात्रों को आगे आना होगा जलप्रहरी सम्मान जो भारत सरकार ने मुझे दिया है यह मुझे नहीं दिया यह पूरी जमुई वासी बिहारवासी के लिए है