FRIDAY,27,DECEMBER,2024/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
ब्यूरो रिपोर्ट
जमुई/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS:ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को सौगात मिला है।अब कोई शिशु कुपोषण का शिकार नही होगा।इसके लिए समग्र सेवा एवं अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में स्वयंसेवी संस्था समग्र सेवा के कार्य क्षेत्र अंतर्गत झाझा के सुदूरवर्ती गांव, जंगलों एवं पहाड़ों के बीच जीवन यापन करने वाले आदिवासी बहुल क्षेत्रों के डुमरडीहा गांव, पंचायत करहरा, प्रखंड झाझा में मुखिया सुभद्रा देवी, कार्यक्रम पदाधिकारी सुशील कुमार, महिला पर्यवेक्ष अनामिका कुमारी, संस्था के सचिव मकेश्वर रावत, एएनएम दाना कुमारी ने संयुक्त रूप फीता काट कर शिशु घर का उद्घाटन किया l गांव के कामकाजी परिवार के 7 माह से 3 साल के बच्चों के लिए क्रेश सेंटर का संचालन किया जा रहा है l
जमुई जिले के लिए ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के लिए ग्रामीण क्षेत्र में पहली बार और गाँव कुपोषण मुक्त कार्य का शुभारंभ हुया है। इस क्रेश सेंटर में गांव के ऐसे परिवार के 7 माह से 3 साल उम्र के बच्चे शामिल हो रहें हैं जिनके एक शिशु घर मैं 20 बच्चों को 05 से 06 घंटा शिशु घर में बच्चों का सही देख भाल और भोजन कराया जाएगा l आज 13 बच्चों का नामांकन हुआ है l प्रत्येक माह बच्चों का वजन और तीन माह पर बच्चों की ऊचाई दर्ज किया जाएगा l
जो माता-पिता जंगलों में लकड़ी, दातुन, पत्ता चुनने या दिन भर खेतों में मजदूरी करने चले जाते हैं और बच्चे को घर के बड़े भाई बहन के सहारे छोड़ देते हैं जिससे बड़े बच्चों की पढ़ाई बाधित हो जाती है तथा छोटे बच्चे घर में जैसे तैसे हालत में जीवन जीने के लिए मजबूर होते हैं और धीरे धीरे उनमें कुपोषण बढ़ता हैl बच्चा बीमार होता है अर्थात बचपन की नींव काफी कमजोर हो जाता है जिससे उसका शारीरिक विकास, मानसिक विकास बाधित हो जाता है
क्रेश सेंटर में ऐसे ही कामकाजी परिवार के बच्चों का चयनीत दो महिला देखभालकर्ता (केयरगिवर ) शिशु माँ की देखरेख में स्वस्थ, सुरक्षित माहौल में बच्चों का पोषण, मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए विभिन्न गतिविधियां व कार्य किया जाएगा साथ ही बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य पोषण देखभाल हेतु समुदाय को जागरूक किया जाएगा एवं शिशु घर संचालन में समुदाय की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी।
क्रेज सेंटर संचालन के लिए चयनित गांव की दीदियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण समग्र सेवा जमुई, प्रशिक्षण हॉल में दिनांक 18 से 20 दिसंबर तक प्रशिक्षण दिया गया है l
धीरे धीरे प्रखंड के 40 गाँव मैं शिशु घर का संचालन किया जाना है l
बच्चों को दिन में तीन बार भोजन कराया जाएगा साथ ही बेहतर देखभाल किया जाएगा।
कार्यक्रम के संचालन हेतु शिशु माँ संगीता, अनामिका भारत तनुज, अविनाशी राजेश कृष्णा आदि सहयोग किया