लड़कियाँ एयर होस्टेस के फिल्ड में आसानी से बना सकती है अपना कैरियर, जाने कहाँ से होगा यह कोर्स 

Spread the love
0
(0)

THURSDAY,AUGUST,18,2022/JOB DESK/BREAKING NEWS

JOB DESK/RASHTRA VIHAR LIVE NEWS:  आज की मॉडर्न लड़कियां पहले से ही यह सोच कर रहती है कि किस क्षेत्र में उन्हें अपना कैरियर बनाना है,उस फिल्ड की पढ़ाई कैसे करनी है|गौरतलब है कि बहुत से ऐसे फिल्ड है जिसमे लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ दिया है|लड़कियों को मनपसंद फिल्ड मिलने से उस काम को वह दिल से करती है और उसमें वह उंचाई तक भी पहुँच जाती है|तो आइए जाने कि वह कौन सा फिल्ड है जिसमे आसानी से अपना कैरियर बनाकर परिवार को समृद्ध कर सकती है|ऐसे तो लड़कियों के लिए बहुत सा फिल्ड है|उनमे से एक है एयर होस्टेस का जिसमे वह इसका कोर्स कर उसमे आसानी से प्रवेश पा सकती है|जिन लड़कियों की पर्सनैलिटी एट्रेक्टिव हो, भाषा पर पकड़ हो उनके लिए एयर होस्टेस की जॉब बेहतरीन च्वाईस हो सकती है|लड़कियों के लिए एयर होस्टेस का जॉब काफी ग्लेमर माना जाता है|कोई भी स्ट्रीम में 12वीं करने के बाद एयर होस्टेस का कोर्स कर सकती है|इसके लिए लड़कियों की आयु सीमा 17 से 26 वर्ष होती है और लम्बाई 5 फीट 2 इंच होनी चाहिए|इस फिल्ड में उनको 20 से 25 हजार तक सैलेरी मिल सकती है|

देश में कोर्स कराने वाली संस्थान है :

*फ्रेंकलिन इंस्टिट्यूट ऑफ़ एयर होस्टेस

*जेट एयरवेज प्रशिक्षण एकेडेमी

*युनिवर्सल एविशन एकेडेमी

*द बॉम्बे फ़्लाइंग क्लब कॉलेज ऑफ़ एविशन  अदि| एयर होस्टेस का काम पैसेंजर्स की सेवा करना जो उन्हें कन्फर्म देना और सेफ्टी का ध्यान रखना है|एविएशन इंडस्ट्री में इसका डिमांड तेजी से बढ़ रहा है|लड़कियां इस फिल्ड का चुनाव कर अपना कैरियर बना सकती है|विमानन कंपनियों में तेजी मांग हो रही है|

input social media

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x