SUNDAY,12,JANUARY,2024/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
ब्यूरो रिपोर्ट
जमुई/कोर्ट/,RASHTRA VIHAR LIVE 25 NEWS:
जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमुई के तत्वावधान में आज रविवार को लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत हरमां पहाड़ी गांव में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जागरूकता शिविर का विषय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नालसा की गरीबी उन्मूलन योजना थी। जागरूकता शिविर का आयोजन प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता राजकुमार यादव तथा पारा विधिक सेवक कल्पना कुमारी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में आम जनों के लिए चलाए जा रहे विधिक सेवा योजनाएं खासकर गरीब लोगों के लिए सरकार द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। पैनल अधिवक्ता ने कहा कि जिला प्राधिकार के द्वारा समाज के वंचित लोगों के लिए निशुल्क विधिक सेवा एवं परामर्श की सुविधा दी जाती हैं। गरीबों के लिए चलाए जा रहे हैं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम में आपेक्षिक सहयोग प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम में गांव के स्थानीय लोग एवं प्रतिनिधि भी शामिल थे।