MONDAY,13,JANUARY,2024/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
श्रीकांत को मिला सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष का पुरस्कार, पटना के चाणक्या होटल में हुए सम्मानित
नितेश कुमार की रिपोर्ट
जमुई/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS:गरीबों को श्रद्धा भाव से सदैव मदद करते रहना ही मनुष्य की सच्ची सेवा है।सेवा भाव से किए गए कार्य जीवन में चरम खुशी की अनुभूति होती है। जीवन में मेहनत कभी बेकार नहीं जाता इस कथन को चरितार्थ किया है जमुई जिले के महाराजगंज निवासी श्रीकांत केसरी ने। वैसे तो जमुई में श्रीकांत केसरी के नेतृत्व में लाइंस क्लब, जमुई सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहा है पिछले सत्र में श्रीकांत ने अध्यक्ष पद का नेतृत्व कुशलतापूर्वक पूरा किया गया। इनके कार्यकाल में सर्दी के मौसम में कंबल वितरण करवाना, खून की कमी को देखते हुए सदर अस्पताल, जमुई में रक्तदान शिविर लगवाना, स्वास्थ्य जांच शिविर लगाना ऐसे अनेकों कार्य किए गए। इन सभी कार्यों को देखते हुए दिनांक 12/01/ 2025 को पटना के चाणक्या होटल में लायन्स क्लब के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सत्र 2022-23 के लिए सर्वश्रेष्ठ लायंस क्लब के अध्यक्ष का पुरस्कार श्रीकांत केसरी को दिया गया।
श्री केसरी ने कहा कि हर मनुष्य को एक दूसरे के लिए सदैव मददगार रहना चाहिए । उन्होंने कहा कि मानव सेवा ही मनुष्य की सच्ची सेवा है ।उन्होंने खासकर युवा वर्ग से आग्रह करते हुए कहा कि इन सभी कार्यों में युवाओं को बढ़ चढ़कर कार्य करना चाहिए। मैं चाहता हूं कि जिले के हर प्रखंड में रक्तदान शिविर का आयोजन हो जिससे जरूरतमंदों को समय पर रक्त मुहैया करा कर खून की कमी एवं खून से होने वाले बीमारियों से राहत पाने के लिए रक्तदान शिविर लगवाना चाहिए, ताकि समय पर मरीजों की जान बचाई जा सके।
श्री केशरी को मिले सम्मान के लिए जमुई के व्यवसाईयों एवं समस्त जिलेवासियों में हर्ष व्याप्त है।
बधाई देने वालों में जमुई चैंबर ऑफ़ कॉमर्स जमुई के अध्यक्ष नीतीश कुमार, उपाध्यक्ष अनिल प्रसाद बरनवाल, सचिव शंकर साह, उप सचिव नितेश कुमार केसरी, कोषाध्यक्ष चंद्रकांत भगत,
लायंस क्लब ऑफ जमुई के अध्यक्ष लायन राजीव रंजन भालोटिया, सचिव लायन विजय कुमार सर्राफ, कोषाध्यक्ष लायन भोला रजक , पूर्व अध्यक्ष लायन डॉक्टर एस एन झा, डॉ अमर मोदी, संजय कुमार सिंह, जिला क्रिकेट संघ के सचिव राजेश बरियार, हर्ष कुमार ।
श्रीकांत को मिला सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष का पुरस्कार, पटना के चाणक्या होटल में हुए सम्मानित।