FRIDAY,04,APRIL,2025/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
संजय सिन्हा की रिपोर्ट

जमुई/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS: गर्मी का पारा ऊपर चढ़ रहा है। ऐसे में अग्नि कांड होने की खतरा बढ़ गया है।इसके मद्दे नजर आम लोगों को आग से सुरक्षा के लिए जागरूक करने के लिए अग्नि सप्ताह मनाया जाएगा।यह कार्यक्रम 14 से 20 अप्रैल 2025 तक चलाया जाएगा।इस कार्यक्रम में उपाध्यक्ष, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, बिहार, पटना की अध्यक्षता में अग्नि सुरक्षा सप्ताह के आयोजन हेतु विडियों कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से आयोजित बैठक में प्रभारी पदाधिकारी, आपदा प्रबंधन शाखा जमुई एवं सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, जमुई उपस्थित हुए।
जिला प्रशासन के द्वारा प्राधिकरण को अगजनी से बचाव के संबंध में अवगत कराते हुए बताया गया कि जमुई जिले के सभी दस प्रखंडों ,अंचलों तथा दो नगर परिषद जमुई,झाझा एवं नगर पंचायत सिकन्दरा को समय-समय पर पम्पलेट,लिफ्लेट ,होर्डिंग,माईकिग एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रचार प्रसार कराया जा रहा है।
जिला प्रशासन के द्वारा बताया गया कि यदि अगलगी से संबंधित किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटती है तो इसकी व्यवस्था जिला स्वास्थ्य विभाग, जमुई के द्वारा पूर्ण कर ली गई है। साथ ही पर्याप्त मात्रा में जीवन रक्षक दवाओं की व्यवस्था भी कर लिया गया है।
अगलगी के संबंध में कृषि विभाग की सहयोगी संस्था आत्मा के द्वारा जमुई जिला के प्रत्येक पंचायत में किसान चौपाल के माध्यम से अगलगी से बचाव हेतु बैनर एवं पम्पलेट के माध्यम से जन-जागरूकता का कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
जिले में अगलगी से बचाव हेतु 03 बड़े एवं 08 छोटे दमकल की गाड़ियॉ उपलब्ध है। अगलगी से बचाव हेतु अग्निशमन की हेल्पलाईन नं0-101 एवं 7485805974, 7485805975 (24ग्7) कार्यरत है। साथ ही जिला अग्निशमन कार्यालय, जमुई के द्वारा अगलगी से बचाव के लिए जिले में पम्पलेट/लिफ्लेट/माईकिग/नुक्कड़ नाटक एवं स्म्क् ट।छ के माध्यम से लघु फिल्म चलाकर प्रचार प्रसार कराया जाता है।
ठैक्ड। द्वारा अग्नि सुरक्षा सप्ताह के दौरान प्रभात फेरी के आयोजन कराने का सुझाव दिया गया। बैठक में ठैक्ड। द्वारा रथ यात्रा एवं जन-सम्पर्क अभियान चलाने का भी सुझाव दिया गया। इसके माध्यम से अग्नि दुर्घटना से बचाव के उपायों को व्यापक रूप से प्रचारित किया जा सकेगा। ठैक्ड। ने आगलगी की घटना में कमी लाने के लिए अग्निशमन विभाग को अपने प्रतिक्रिया समय (तमेचवदेम जपउम) में कमी लाने का निदेश दिया गया है।