FRIDAY,04,APRIL,2025/STATE POLITICAL DESK/BREAKING NEWS
पटना से जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट

पटना/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS:नीतीश सरकार का विकास संदेश रथ यात्रा का शुभारंभ शुक्रवार से किया गया।यह विकास संदेश यात्रा के दौरान बिहार की जनता को नीतीश सरकार की उपलब्धियों को गिनाया जाएगा और पुनः समर्थन करने की अपील भी किया जाएगा।

इस मौके पर बिहार प्रदेश जनता दल यू के पूर्व राजनीतिक सलाहकार महेश पासवान ने आज फुलवारी शरीफ शहीद भगत सिंह चौक के प्रांगण में शहीद भगत सिंह के चरणों में श्रद्धा के दो फूल चढ़ाते हुए इन्हें माल्यार्पण कर हर गांव हर घर नीतीश विकास संदेश रथ यात्रा की शुभारंभ किया। फुलवारी प्रखंड के नौसा,बोचाचक,भूसौला,जानीपुर होते हुए पुनपुन प्रखंड के बेहरावा,नवादा,पवार, अलावलपुर मनोरा होते हुए शहीद राम गोविंद सिंह शहीद रामानंद सिंह स्मारक पहुंचकर देश के आजादी के पुरोधाओ के चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके त्याग तप और बलिदान को नमन करते हुए श्री पासवान ने कहा कि मैं आज वादा करता हूं कि मैं नेता बनकर नहीं फुलवारी शरीफ के बेटा बनकर फुलवारी के जनता की सेवा करने का संकल्प लेता हूं।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रखंड जदयू अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह इंजीनियर अशोक सिंह ,मुन्ना मालाकार ,ओमप्रकाश ,जितेंद्र कुमार ,संजय सिंह रवि वर्मा अजय पटेल सहित पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।