SATURDAY,05,APRIL,2025/NATIONAL DESK/BREAKING NEWS
ब्यूरो रिपोर्ट

CENTRAL DESK/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS:मित्र विभूषण से सम्मानित किए गए पीएम मोदी,पहली बार विदेशी नेता का ग्रैंड स्वागत किया गया।यह भारत के लिए गौरव की बात है।पीएम मोदी को सम्मान मिलने से देश वासियों में खुशी की लहर है।विदित हो कि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के बीच बातचीत के बाद भारत और श्रीलंका ने पहली बार एक बड़े रक्षा सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किया। इसके साथ ही श्रीलंका ने भारत के साथ अटूट दोस्ती पर मुहर लगा दी है।

कोलंबो में बैठक के दौरान भारत और श्रीलंका ने कई महत्वपूर्ण समझौतों के साथ अपनी साझेदारी को मजबूत किया है। इनमें त्रिंकोमाली को एक प्रमुख ऊर्जा केंद्र के रूप में विकसित करना और बहु-क्षेत्रीय विकास के लिए श्रीलंका के पूर्वी क्षेत्र को भारतीय अनुदान सहायता प्रदान करना शामिल है।इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी को शनिवार को राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके ने श्रीलंका के सर्वोच्च सम्मान ” मित्र विभूषण ” सम्मान से भी सम्मानित किया है। प्रधानमंत्री मोदी को सम्मानित करने के बाद दिसानायके ने कहा कि ” मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि श्रीलंका सरकार ने उन्हें (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को) श्रीलंका के सर्वोच्च सम्मान- श्रीलंका मित्र विभूषण से सम्मानित करने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री मोदी इस सम्मान के बिल्कुल हकदार हैं। हमारा मजबूत विश्वास है कि यह सम्मान उन्हें मिलना चाहिए।”

उधर कोलंबो में द्विपक्षीय बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति दिसानायके के साथ समपुर सौर ऊर्जा परियोजना का भी वर्चुअल तरीके से उद्घाटन किया। अंकित करने वाली बात है कि दिसानायके पिछले साल श्रीलंका के राष्ट्रपति बने हैं और प्रधानमंत्री मोदी पहले विदेशी नेता हैं , जो उनके पदभार ग्रहण करने के बाद श्रीलंका का दौरा कर रहे हैं। इससे पहले शनिवार को श्रीलंका में कोलंबो के इंडिपेंडेंस स्क्वायर पर प्रधानमंत्री का अभूतपूर्व स्वागत किया गया। श्रीलंका ने पहली बार किसी अतिथि गणमान्य को यह सम्मान दिया है , जिससे यह ऐतिहासिक और दोनों पड़ोसियों के बीच गहरे होते संबंधों का प्रतीक बन गया है। भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि “श्रीलंका के भव्य इंडिपेंडेंस स्क्वायर पर पीएम मोदी का विशेष स्वागत किया गया। आपसी समृद्धि के लिए साझेदारी को बढ़ावा देने हेतु द्विपक्षीय चर्चा होगी।” इस स्वागत ने क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा देने और संयुक्त विकास परियोजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाने पर केंद्रित यात्रा की शुरुआत को महत्व दिया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शनिवार को श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के मध्य में स्थित ऐतिहासिक स्वतंत्रता चौक पर भव्य औपचारिक स्वागत किया गया। यह किसी विदेशी नेता को दिया गया पहला ऐसा सम्मान है। राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने चौक पर प्रधानमंत्री का स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी बैंकॉक की अपनी यात्रा खत्म करने के बाद कल शाम कोलंबो पहुंचे थे। वहां उन्होंने बिम्सटेक (बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग के लिए बंगाल की खाड़ी पहल) के शिखर सम्मेलन में भाग लिया था। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि “राष्ट्रपति दिसानायके ने कोलंबो के स्वतंत्रता चौक पर प्रधानमंत्री मोदी का ग्रैंड स्वागत किया।” अधिकारियों ने कहा कि यह पहली बार था जब किसी विदेशी नेता का स्वतंत्रता चौक पर इस तरह से स्वागत किया गया।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी की श्रीलंका यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब यह द्वीपीय देश आर्थिक संकट से उबर रहा है। तीन साल पहले श्रीलंका भारी आर्थिक संकट से जूझ रहा था और भारत ने उसे 04.05 बिलियन अमेरिकी डॉलर की वित्तीय सहायता दी थी। प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति दिसानायके के बीच वार्ता के बाद माना जा रहा है कि ऋण पुनर्गठन पर श्रीलंका को भारत सहायता देगा और करेंसी एक्सचेंज पर भी दोनों देशों के बीच अहम समझौता होगा।