TUESDAY,08,APRIL,2025/STATE DESK/POLITICAL NEWS
जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट

पटना/RASHTRA VIHAR LIVE24 NEWS:
बिहार प्रदेश जनता दल यू के पूर्व राजनीतिक सलाहकार महेश पासवान के नेतृत्व मे नीतीश विकास संदेश रथ यात्रा
आज फुलवारी के चौहरमल नगर करौरी चक बरहमपुर गंज पर महुली, पिपरा, परसा ,कुरथौल इत्यादि गांव का भ्रमण कर लोगो से संवाद स्थापित किया और मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के विकासशील योजनाओं से लोगो को अवगत कराया।
रथ यात्रा के दौरान समता पार्टी के पुराने एवं जनता दल युग के जुझारू निष्ठावान पार्टी के प्रति समर्पित कार्यकर्ता होने के कारण महेश पासवान को फुलवारी विधानसभा में जनता दल यू का भावीं उम्मीदवार बनकर मैदान में आने से जनता दल के कार्यकर्ताओं एवं दलित समाज में पूरे विधानसभा में खुशी के लहर दौड़ पड़ी है । आगामी विधानसभा चुनाव मे भावी जदयू उम्मीदवार के रुप मे फुलवारी विधानसभा में जदयू के समर्पित कार्यकर्ता महेश पासवान के प्रति आम जनो का व्यापक समर्थन देखने को मिल रहा है।
इस अवसर पर श्री महेश पासवान ने कहा कि पुरे फुलवारीशरीफ़ विधानसभा मे मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के विकास कार्यो की चर्चा जोरो पर है और जनता एक बार फिर आगामी विधानसभा चुनाव मे मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के विकास कार्यो पर मुहर लगाते हुये तीर पर बटन दबायेगी।
रथ यात्रा कार्यक्रम मे जदयू नेता नवीन पटेल, मुन्ना मालाकार,दीपु पासवान,शाहील पासवान, कमलेश चौधरी, जितेन्द्र कुमार, इंजीनियरअशोकआदि नेता शामिल थे।
महेश पासवान