SUNDAY,06,APRIL,2025/CENTRAL DESK/BREAKING NEWS
खोज खबर डेस्क

फोटो सोशल मीडिया से साभार
CENYRAL DESK/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS: इन दिनों युवा पीढ़ी पर प्यार का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है।कोई तो प्यार के चक्कर में अपना कैरियर बर्बाद कर रहा तो कोई अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर रहा है। शोधकर्ताओं का मानना है कि जब लड़कियां प्यार में पागल हो जाती है तो उसमें कई बदलाव दिखने लगते हैं।इसके बावजूद अभिवावक गंभीरता से नही लेते है।कहते हैं अगर ये सभी संकेत लड़कियों में दिखने लगे तो घर वालों को सावधान हो जाना चाहिए।
पहला संकेत:
इतराना :-
वैसे तो हर लड़की खुद को खूबसूरत ही मानती हैं लेकिन प्यार हो जाने के बाद ये एहसास और गहरा जाता है। जिसका नतीजा ये होता है कि उनका ज्यादातर समय शीशे के सामने खड़े होकर बीतने लगता है। खुद पर इतराना उनकी आदत बन जाती है।
पहनने और चलने का अंदाज :-
प्यार हो जाने के बाद ज्यादातर लड़कियां खुद को पहले से कहीं अधिक तवज्जों देना शुरू कर देती हैं। उन्हें हर समय प्रेजेंटेबल रहना अच्छा लगने लगता है। उनकी ड्रेस सेंस बदल जाती है और चाल भी। वाकई प्यार पर्सनैलिटी निखार देता है।
मोबाइल से चिपकना :-
कुछ समय पहले तक जिस लड़की को अपने मोबाइल की सुध भी नहीं रहती है वो अचानक से मोबाइल को लेकर क्रेजी हो जाती है।
मोबाइल, हथेलियों से हमेशा के लिए चिपक जाता है और अगर गलती से भी कोई दूसरा उसे उठा ले तो बवाल मच जाता है।
नींद कम आना :-
ये तो आपने भी सुन रखा होगा कि प्यार हो जाने पर नींद उड़ जाती है। किसी से प्यार हो जाने के बाद ज्यादातर लड़कियां देर रात तक जगना शुरू कर देती हैं। रात-रातभर फोन पर बातें करना, चैट करना उनकी आदत बन जाती है।
गानों की पसंद :-
प्यार में पड़ने के बाद हर रोमांटिक स्टोरी, लव-सॉन्ग अपना लगने लग जाता है। ये उन लड़कियों के साथ भी होता है जिन्हें कुछ समय पहले तक लव-स्टोरीज झूठी लगा करती थीं।
ऐसे और भी कई संकेत है जिससे लगता है कि कुछ बात तो है।