SATURDAY,02,DECEMBER,2023/STATE DESK/BREAKING NEWS
राष्ट्र विहार ब्यूरो रिपोर्ट
पटना/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS:इन दिनों अपराधी बेलगाम हो गया है|उसका आतंक सर चढ़कर बोल रहा है|शहर हो या गाँव सभी जगह अपराधियों का आतंक छाया हुआ है|बेलगाम अपराधी बेख़ौफ़ घटना का अंजाम देकर निकल जाता है और पुलिस हाथ-पैर पटकती रहती है|अपराधी पुलिस की पकड़ से दूर रहता है|आम लोगों के मन भय का माहौल कायम हो गया है|एक ताजा घटना पटना की है|बेलगाम अपराधियों ने खौफनाक घटना का अंजाम उस बक्त दिया जब युवक
सुबह सब्जी खरीदने बाजार गया था| अपराधियों ने बैक टू बैक नौ गोली मारकर मौत का घाट उतार दिया|सूत्रों के हवाले से अपराधियों ने अजय नाम का युवक को 9 गोलियां मारी गई। इसमें मुंह गर्दन, हाथ, पैर, सीना, पेट और जांघ में गोलियां लगी है। घटना में मौके पर ही अजय दम तोड़ दिया|
भाजपा लगातार आरोप लगा रही है कि बिहार में जंगलराज दो आ चुका है। अपराध अपने चरम पर है। नीतीश सरकार में अपराधी बेलगाम होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। यह बात सच होते दिख रही है।यह घटना पटना सिटी में गुरुवार देर रात दो युवकों को गोली मारने के बाद अब अपराधियों ने एक युवक की हत्या कर दी। मेहंदीगंज इलाके में अपराधियों ने शुक्रवार को ऑटो चालक को गोलियों से भून डाला। अपराधियों ने ऑटो चालक को बैक टू बैक 9 गोलियां मारी। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक से आये अपराधी हथियार लहराते हुए आराम से भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मेहंदी गंज थाने को दी।
घटना की सूचना मिलते ही मेहंदी गंज थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। घटना की पुष्टि करते हुए पटना सिटी के पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी शरथ आर एस ने बताया कि पुलिस अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। घटना का कारण आपसी विवाद होने की आशंका जताई जा रही है।
रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि माल सलामी थाना क्षेत्र के निवासी अजय कुमार उर्फ सोनू उम्र (32 ) शुक्रवार की सुबह सब्जी खरीदने मेहंदी गंज थाना क्षेत्र के देव पेट्रोल पंप के नजदीक गया था। इसी क्रम में एक ही बाइक पर सवार तीन अपराधी वहां पहुंचे और अजय कुमार को गोलियों से भून डाला। घटना के बाद अपराधी मौके वारदात से आराम से निकल गया। अजय कुमार के भाई संजीव ने बताया कि अजय ऑटो चलाकर अपने और अपने परिवार का भरण पोषण करता था। उन्होंने बताया कि अपराधियों ने अजय को 9 गोलियां मारी गई। इसमें मुंह गर्दन, हाथ, पैर, सीना, पेट और जांघ में गोलियां लगी है। इस घटना में मौके पर ही अजय कुमार की मौत हो गई। इस मामले को लेकर पटना सिटी के पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि घटना के बाद पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी को खंगालने में जुटी है। उन्होंने बताया कि पुलिस जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लेगी।इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है|वहीँ भाजपा सरकार पर सवाल खड़ा कर रही है|