SUNDAY,03,DECEMBER,2023/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
राष्ट्र विहार ब्यूरो रिपोर्ट
जमुई/कोर्ट/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS: वरिष्ठ नागरिकों को विधिक जानकारी देकर उनके कानूनी अधिकारों और योजनाओं से रु ब रु कराया गया।यह कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमुई के तत्वावधान में रविवार को झाझा प्रखंड अंतर्गत राजला कल्ला गांव में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जागरूकता शिविर का विषय नालसा की वरिष्ठ नागरिकों हेतु विधिक सेवा योजना 2015 थी।
कार्यक्रम का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अधिवक्ता अशोक प्रसाद केसरी तथा पारा विधिक सेवक उमेश प्रसाद यादव के द्वारा किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण लोगों को पैनल अधिवक्ता अशोक प्रसाद केसरी ने वरिष्ठ नागरिको को विधिक सेवाएं तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया। पैनल अधिवक्ता ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक हमारे समाज की धरोहर हैं। इनका ध्यान रखना हम सबों का दायित्व है।
उनके भरण पोषण स्वास्थ्य एवं अन्य आवश्यकताओं की देखभाल करना हमारा दायित्व है। आजकल देखा जा रहा है कि वरिष्ठ नागरिकों को लोग तथा उनके अपने बच्चे ही उपेक्षा की श्रेणी में रख रहे हैं। इसलिए उनके संरक्षण हेतु अनेक कानून का निर्माण भी हुआ है। कानून में एक उनका भरम पोषण से संबंधित कानून और अधिकार महत्वपूर्ण है। जिसमे हर एक बच्चे को अपने माता-पिता का भरण पोषण करना अनिवार्य किया गया है। इसके अलावा वृद्धा पेंशन की निशक्ता पेंशन योजना भी चलाई जा रही है। विधवा माता को भी पेंशन दिया जा रहा है। कार्यक्रम में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के विषय में भी प्रचार प्रसार किया गया जो दिनांक 9 दिसंबर 2023 को व्यवहार न्यायालय जमुई में आयोजित की जाएगी। पैनल अधिवक्ता ने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि इस सुनहरा अवसर का लाभ उठाएं और अपने विरुद्ध लंबित वाद यदि कोई है तो उसका सुलह समझौते के आधार पर निष्पादन करा लें। वन विभाग बिजली विभाग बालू के मामले बैंक ऋण संबंधी मामले इस लोक अदालत में निपटाए जाएंगे। कार्यक्रम स्थानीय गांव के ग्रामीण बड़ी संख्यां में भाग लिए और प्राधिकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम की सराहना किया।