MONDAY,04,DECEMBER,2023/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
अभिषेक सिन्हा की रिपोर्ट
जमुई।RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS: शाहिद दरोगा प्रभात रंजन के परिजनों को जमुई SP ने मुआबजा राशि का चेक सौंपा दिया।विदित हो कि बीते 14 नवंबर को बालू माफिया द्वारा जिले के गरही थाना के शहीद दरोगा प्रभात रंजन की ट्रैक्टर से रौंद कर हत्या कर दी गई थी।जिसके बाद जमुई पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन शहीद दरोगा के परिवार वालों से मिलने वैशाली जिले के उनके पैतृक गांव पातेपुर गए थे।जहां जमुई एसपी ने परिवार के सभी सदस्यों से मुलाकात कर परिवार वालो को मुआवजे की राशि जल्द मुहैया कराने का आश्वासन दिया था।जिसके बाद एसपी अपने वादे पर खरे उतरते हुए पीड़ित शहीद प्रभात रंजन के परिवार को 25 लाख का चेक आज सोमवार को समर्पित कर दिया है। साथ ही अनुकंपा के आधार पर शहीद प्रभात रंजन की पत्नी को नौकरी के लिए भी जमुई पुलिस प्रयासरत है और जल्द ही इस पर भी कागजी कार्यवाही पूरी कर उनकी पत्नी को नौकरी दी जायेगी। पीड़ित परिवार के सदस्य खुद चेक लेने जमुई पहुंचे थे। चेक मिलने के बाद उन्होंने एसपी शौर्य सुमन को आभार प्रकट किया और जमुई पुलिस को धन्यवाद दिया।