TUESDAY,05,DECEMBER,2023/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
राष्ट्र विहार ब्यूरो रिपोर्ट
जमुई/कोर्ट/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS:
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली ,नालसा के निर्देश पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आगामी 9 दिसंबर 2023 को जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमुई के तत्वाधान में किया जाएगा।
राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी को लेकर एक समीक्षात्मक बैठक बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पटना के कार्यकारी अध्यक्ष माननीय न्यायमूर्ति चक्रधारी शरण सिंह के नेतृत्व में किया गया। न्यायमूर्ति ने राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी के मदेनजर राज्य के समस्त जिला एवं सत्र न्यायाधीशों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की और तैयारी से अवगत हुए।
न्यायमूर्ति के निर्देश के उपरांत जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमुई के अध्यक्ष जिला एवं सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र कुमार सिंह के द्वारा समस्त स्टेकहोल्डर को राष्ट्रीय लोक अदालत को सफलतापूर्वक आयोजन करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। राष्ट्रीय लोक अदालत में बेंच के लिए न्यायिक पदाधिकारी गण एवं पैनल अधिवक्ता का चयन कर लिया गया है जिसकी सूची कल जारी कर दी जाएगी। राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में समस्त तैयारी पूरी कर ली गई है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राकेश रंजन ने समस्त अधीनस्थ कर्मचारियों एवं पैनल अधिवक्ताओं को लोक अदालत के आयोजन को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। चिन्हित वादों में पक्षकारों को नोटिस निर्गत कर दिया गया है। स्थानीय थानेदार को भी कहा गया है कि वे नोटिस का तमिला शत प्रतिशत कराएं। राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए लगभग १६०० से ज्यादा मामलों में नोटिस किया गया है। बैंक लोन से संबंधित मामलों में 20000 से ज्यादा नोटिस किया गया है। लोक अदालत के लिए तैयारी पिछले एक माह से की जा रही है। प्राधिकार सचिव के द्वारा विभिन्न स्टेकहोल्डर से समय-समय पर अहम बैठक आयोजित की गई तथा लोक अदालत के प्रचार प्रसार के लिए भी कारगर कदम उठाए गए। राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए अहम बैठक थी जिससे अधिक से अधिक मामले का निस्तारण हो सकेगा।