MONDAY ,AUGUST ,22,2022/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
JAMUI:RASHTRA VIHAR LIVE NEWS: ग्राम पंचायत राज दौलतपुर के वार्ड संख्यां 14 मनीयडा गाँव में फर्जी तरीके से वार्ड सदस्य का चुनाव कराने से सम्बंधित एक ग्रामीण पिटीशन पंचायती राज पदाधिकारी ,जमुई को दिया गया है| वार्ड संख्या 14 मनीयडा के ग्रामीण पञ्च सदस्य पप्पू तांती,ग्रामीण धर्मेन्द्र तांती,रतन तांती,घुटुर चौधरी,एवं नौसाद अंसारी के सहित 53 ग्रामीणों का हस्ताक्षरयुक्त आवेदन में कहा गया कि उक्त वार्ड में सचिव का चुनाव ग्रामीणों की आमराय से नहीं कराने की मंशा स्पष्ट झलक रही है|इसके समबन्ध में सम्बंधित पदाधिकारी से जानकारी लेने की कोशिश की तो पता चला कि वार्ड सदस्य का चुना हो चूका है|तब ग्रामीणों ने इसके खिलाफ आवेदन तैयार कर एक हस्ताक्षरयुक प्रतिलिपि पंचायती राज पदाधिकारी जमुई को दिया गया है और कहा गया कि पारदर्शिता के साथ वार्ड सचिव का चुनाव् होना चाहिए|अगर ऐसा नहीं हुआ और चुनाव् करा लिया गया है तो हम सभी ग्रामीण आन्दोलन करने को बाध्य हो जाएंगे जिसका जिम्मेवार सम्बंधित पदाधिकारी होगा|