SUNDAY,AUGUST,28,2022/BUSINESS DESK/BREAKING NEWS
BUSINESS DESK/ONLINE/RASHTRA VIHAR LIVE NEWS: अगर आप कोई बड़ा या छोटा उद्योग लगाना चाहते हैं और आपको पूंजी की आवश्यकता है तो MSME योजना के तहत ऋण ले सकते हैं|माइक्रो ,स्माल एंड मीडियम इंटरप्राइज (MSME) उद्योग को ग्रो करने के लिए दिया जाता है|इस योजना के तहत लघु और दीर्घकालिक व्यावसायिक जरूरतों को पूरा करने लिए बिजनेस ऋण दिया जाता है| MSME ऋण योजना अपने देश में रोजगार एवं अर्थव्यवस्था की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है|सबसे अहम जानकारी की बातें है कि सूक्ष्म ,लघु ,और मध्यम उद्यम विकास बिल 12 मई 2005 को संसद में प्रस्तुत किया गया था|राष्ट्रपति द्वारा स्वीकृति मिलने के बाद MSME 2006 अधिनियम बना दिया गया|इस योजना का नाम सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्यम विकास अधिनियम ,2006 दिया गया है जिसका लाभ लोगों को मिला रहा है|इस योजना के तहत दो सेक्टर रखा गया है| पहला सर्विस सेक्टर है, और दूसरा विनिर्माण यानि प्रोडक्शन सेक्टर है|यानि इस तरह समझें कि उद्योग की परिभाषा में कहें तो 10 करोड़ तक की लागत और 5 करोड़ तक का टर्नओवर वाले उद्योग को सूक्षम उद्योग यानि माइक्रो इंटरप्राइज का दर्जा दिया गया है उत्पादन और सर्विस दोनों सेक्टर में लागू है|इसी तरह मध्यम उद्योग के लिए 30 करोड़ तक का लागत और 100 करोड़ के टर्नओवर वालों को मीडियम इंटरप्राइज की श्रेणी में रखा गया है|इसमें भी सर्विस और प्रोडक्शन दोनों शामिल है|इस योजना के तहत कारोबारियों का आसान तरीके से ऋण मुहैया कराने का प्रयास किया जाता है|MSME लोन देश के सभी सरकारी और प्राइवेट बैंकों के साथ गैर बैंकिंग संस्थान यानि NBFC कंपनी से भी मिलता है|अगर आप भी इस योजना से लोन लेना चाहते हैं तो तुरंत अप्लाई करें और अपना रोजगार को आगे बढाएं|MSME के अंतर्गत ऋण लेने के लिए निम्न पात्रता की आवश्यकता होती है|आवेदक की उम्र 18 से 75 के बीच होनी चाहिए|उनका बिजनेस कम से कम 3 वर्ष पुराना हो|किसी प्रमाणित चार्टर्ड एकाउंटेंट से ऑडीटेड बैलेंस शीट अनिवार्य होना चाहिए|सबसे अहम पहलु है कि फर्म या कंपनी रजिस्टर्ड होना चाहिए|इसके अलावे और भी कुछ बैंक की औपचरिकता होती है जिसे पूरा करना होता है|विशेष जानकारी के लिए नजदीकी बैंक शाखा से संपर्क कर सकते हैं और MSME के तहत लोन के आवेदन कर सकते हैं|यह लेख साधारण जानकारी पर आधारित है|विशेष जानकारी आपको विभाग के बेवसाईट पर उपलब्ध है|