MONDAY,SEPTEMBER,12,2022/BREAKING NEWS
JAMUI,KHAIRA/RASHTRA VIHAR LIVE NEWS: इस साल समय से वर्षा नही होने के कारण खरीफ फसल नही हुआ जिससे किसानों को अपनी पेट की चिंता सता रही है।हस्तिया नक्षत्र में धान की फसल लहलहाती नजर आती थी।अपनी खेत सूखे देख किसानों को पेट की चिंता है।एक तो वर्षा के अभाव में सुखाड़ की स्थिति उत्पन्न हुई,वहीं दूसरी ओर महंगाई भी कमर तोड़ रही है।दिन प्रति दिन महंगाई आसमान छू रही है जिससे आम और खास लोग काफी परेशान दिख रहे हैं।रुक-रुक कर वारिश होने से पानी का लेवल तो मेंटेन हो रहा है लेकिन अभी भी नदी,नाले,ताल,तलैया ,आहार, पोखर सुना है।इतना ही नही बिहार का सबसे बड़ा जलाशय गरही डैम का गर्भ में भी पानी का घोर अभाव है, जिससे मछुआरों को भी रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है।बताया जाता है कि इन दिनों में मछुआरों को डैम के मछली से काफी आमदनी होती थी।डैम में पानी बहुत कम रहने के करण मछली भी निकलना बंद हो गया है जिससे वे लोग खासे परेशान है।किसान सरकार के ऊपर निर्भर कर रहे हैं कि सुखाड़ की स्थिति में सहायता हो जिससे पेट की चिंता मिटे और रोजगार की व्यवस्था हो जिससे आर्थिक उपार्जन कर घर परिवार चला सके।एक नजर डालें गरही डैम की स्थिति पर।इस समय डैम में पानी लवालव भरा रहता था।देखने से मालूम हो रहा है कि डैम का गर्भ सुना पड़ गया है। वर्षा होने पर थोड़ा-थोड़ा पानी आउटलेट से छोड़ा जाता है जिससे रोपाई की हुई धान की फसल को बचाया जा सके।