TUESDAY,SEPTEMBER,21,2022/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
JAMUI/RASHTRA VIHAR LIVE24 NEWS: जमुई के सभी राष्ट्रीयकृत बैंक अधिकारीयों के साथ जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अशोक कुमार गुप्ता ने बैठक की|यह बैठक जिला जज कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई|आयोजित बैठक में लीड बैंक ऑफिसर मिथिलेश कुमार सहित जिला के सभी बैंक अधिकारीयों ने भाग लिया|यह बैठक आगामी 12 नवम्बर 2022 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जिला जज ने सभी बैंक अधिकारीयों को कई अहम् निर्देश दिए और कहा कि अपने-अपने शाखा में सभी NPA ऋण धारकों को नोटिस जारी कर राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामले सुलह कराएं|इसके लिए प्रचार-प्रसार करने पर जोर दिया गया|आयोजित बैठक में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पवन कुमार उपस्थित थे|