SUNDAY.OCTOBER,02,2022/BREAKING NEWS
JAMUI/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS : दशहरा पर्व के अवसर पर मौसम का मिजाज आज से बदल गया है|मौसम विभाग के अनुसार दशहरा त्यौहार के मेले का रंग फीका कर सकता है|पूरे बरसात के दौरान जमुई में समान्य से कम बारिश हुई। लेकिन बंगाल की खाड़ी में बने कम दवाब के क्षेत्र के कारण अब दशहरा के समय मौसम का मिजाज बदलने की सम्भावना लग रहा है। दशहरा त्योहार के रंग में मौसम की भंग डालने की सम्भावना है l सोमवार से इस मौसम बदलने के साथ ही 3 से 5 अक्टूबर काे जमुई में मध्यम से घने बादल छाए रहेंगे एवं हल्के से मध्यम बारिश के साथ मेघ गर्जन तथा आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। बारिश होने पर दशहरा मेला घूमने वालों को परेशानी बढ़ सकती है l इस समय हथिया नक्षत्र चल रहा है। इस नक्षत्र में बारिश किसानों के लिए अमृत के समान होता है l हथिया नक्षत्र में होने वाले वर्षा को धान की फसल के साथ ही आने वाले रबी की फसलों के लिए भी अच्छा माना जाता है। ऐसे में अगर बारिश होती है तो दुर्गा पूजा के त्योहार में भले ही लोगों का उमंग कम कर दे परन्तु किसानों के हित में अनुकूल होगा|इस दौरान अधिकतम तापमान 29 से 33 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 21 से 23 डिग्री सेल्सियस रहने की सम्भावना है ।
रवि कुमार, कृषि प्रवेक्षक, कृषि विज्ञान केन्द्र, जमुई द्वारा जनहित में जारी