WEDNESDAY,OCTOBER,12,2022/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
JAMUI DESK/RASHTRA VIHAR LIVE 24 BUREAU NEWS: राष्ट्रीय लोक अदालत एक ऐसा मंच है जहाँ आम लोगों को निःशुल्क कानूनी लाभ मिलता है|इस मंच के माध्यम से दोनों पक्षों के बीच सहमति होने पर मामले को बिना किसी खर्च का समझौता कराया जाता है|उक्त बातें अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जमुई पवन कुमार ने राष्ट्र विहार मीडिया के साथ ख़ास मुलाकात में बुधवार को कही| न्यायाधीश श्री कुमार अपने कार्यालय कक्ष में आगामी 12 नवम्बर 2022 को लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए विशेष तैयारी में जुटे थे|उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपने लंबित मामले जिसमे दुर्घटना के दावे,चेक बाउंस,बैंक वसूली,नागरिक विवादों से सम्बंधित सार्वजानिक उपयोगिता सेवाएँ भी शामिल है|राष्ट्रीय लोक अदालत में घरेलु हिंसा अधिनियम आदि से सम्बंधित कम्पाउंडेबल अपराधों के अपराधिक मामलों को अदालत के माध्यम से सुलझा सकते हैं|अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने आह्वान किया कि आम लोग ज्यादा से ज्यादा अपने मुकदमे को लोक अदालत के माध्यम से निपटारा करा सकते हैं|उन्होंने कहा कि लोक अदालत में मामले निपटान करने से न किसी की हार और न किसी की जीत होती है|क्योंकि यह एक प्रभावी तरीकों में से एक है|कहा कि लोक अदालत को स्थाई और निरंतर प्रक्रिया बनाने के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाता है|न्यायाधीश श्री कुमार ने कहा कि इसी परिप्रेक्ष्य में आगामी 12 नवम्बर 2022 को जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जमुई अशोक कुमार गुप्ता के निर्देशन में न्याय परिसर जमुई में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा जिसमे सभी प्रकार के अधिक से अधिक वादों जो सुलहनामा के तहत होगा निपटारा किया जाएगा|राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए कोर्ट के कर्मचारियों मुकेश रंजन,उत्तम कुमार,मनोज कुमार,प्रेम प्रकाश,संजीव कुमार पाण्डेय,सुबोध कुमार और विनय कुमार सहित संचिकाओं को संधारित करने में व्यस्त नजर आए|