SUNDAY,OCTOBER,16,2022/LOVE STORY/BREAKING NEWS
ONLINE DESK/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS: एक ऐसा प्रेम कहानी जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे|लड़का हो या लड़की किसी को भी प्रेम का खुमार दिल पर छाता है, तो वह मदहोश हो जाता है|मन की इच्छा पूरी नहीं होने पर न जाने वे क्या-क्या कर बैठता है। यह किसी से कुछ छिपा नहीं है|तो आइए एक दिल चस्प प्रेम कहानी को जाने| एक 15 साल के स्टूडेंट और 44 साल की टीचर की ये लव स्टोरी साल 2019 में शुरू हुई। अपनी लव स्टोरी के बारे में बताते हुए लड़के ने कोर्ट में कहा, ‘मुझे नहीं पता प्यार क्या होता है, लेकिन मैं उनके साथ रहना चाहता था। मैं उन्हें बहुत तंग करता था, जो गलत था, लेकिन मुझे तब यह महसूस नहीं हुआ था|मीडिया में छपी ख़बरों के अनुसार यह मामला दिल्ली का बताया जाता है| एक टीचर और स्टूडेंट की प्रेम-कहानी का है| इस कहानी में भी कई पेंच हैं| एक 15 साल के स्टूडेंट को अपनी टीचर से ही प्यार हो गया और प्यार ऐसा कि स्टूडेंट टीचर का प्यार पाने के लिए सभी हदें पार कर जाना चाहता था| स्टूडेंट ने अपने प्यार यानि टीचर को कई नेकलेस जैसे महंगे तोहफे भी दिए। पर एक दिन ऐसा आया, जब ये रिश्ता टूट गया, लेकिन स्टूडेंट ये बात बर्दाश्त नहीं कर पाया और उसने टीचर पर कई संगीन आरोप लगा दिया| मामला जब कोर्ट पहुंचा और ट्रायल चला, तो कई बातें खुलकर सामने आईं। कोर्ट के सामने स्टूडेंट ने यह स्वीकार किया कि वह अपनी टीचर से प्राणों से भी अधिक प्यार करता था| उसने यह भी कहा कि जब भी वह टीचर को देखता था, पागल सा हो जाता था.
यहाँ से शुरू हुई टीचर-स्टूडेंट की प्रेम कहानी :15 साल के स्टूडेंट और 44 साल की टीचर की यह लव स्टोरी साल 2019 में शुरू हुई। अपनी लव स्टोरी के बारे में बताते हुए लड़के ने कोर्ट में कहा, ‘मुझे नहीं पता प्यार क्या होता है, लेकिन मैं उनके साथ रहना चाहता था। मैं उन्हें बहुत तंग करता था, जो गलत था, लेकिन मुझे तब यह महसूस नहीं हुआ था| अपने प्रेम संबंध के बारे में बताते हुए स्टूडेंट ने कोर्ट में यह भी बताया कि टीचर ने पानी कार की बैक सीट पर मेरे साथ सेक्शुअल रिलेशन भी बनाए थे| स्टूडेंट ने टीचर पर यह भी आरोप लगाया कि टीचर उसे अपने न्यूड फोटोज भी भेजती थी| टीचर ने स्टूडेंट से अपने रिलेशन को लेकर बताया कि उन्होंने सबसे पहले स्टूडेंट को अपनी क्लास में देखा था और वह काफी उदास दिख रहा था।इसके बाद टीचर ने बताया कि उन्होंने स्टूडेंट को ‘माइंडफुल सेशन’ में बुलाया ताकि उसके मेंटल हेल्थ को ठीक किया जा सके|. इसके लिए स्कूल के आधिकारिक ई-मेल से टीचर ने स्टूडेंट को मेल भी किया था|
दोनों के बीच इस तरह से बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ :टीचर ने बताया कि स्टूडेंट ने मेल के रिप्लाई में यह कहा कि वह मुझसे कुछ सीक्रेट बात शेयर करना चाहता है और उसने मेरी स्नैपचैट आईडी मांगी। मैंने स्कूल का रूल तोड़ते हुए अपनी स्नैपचैट आईडी उसे दी| लेकिन वह सिर्फ यही सीक्रेट शेयर करना चाहता था कि वह मुझसे बहुत प्यार करता है| टीचर ने यह भी बताया कि वह मुझसे सुसाइड के ख्याल आने के बारे में भी बताता था| टीचर ने कहा कि सुसाइड की बात सुनने के बाद मैं डर गई और मुझे लगा कि अगर मैंने इस लड़के को अटेंशन नहीं दी| तो वह अपनी जान ले लेगा| मैं हर बार उससे बातचीत बंद करना चाहती थी, लेकिन लड़के को लगा कि मैं उससे बात करना चाहती हूं| टीचर ने बताया कि स्टूडेंट कई बार जबरन क्लास में घुस जाया करता था| वह कई बार टीचर के प्राइवेट पार्ट्स भी टच करता था| इसके बाद भी टीचर ने कई बार लड़के को रोकने की कोशिश की, लेकिन स्टूडेंट नहीं माना|
जब कोर्ट ने टीचर से किया सवाल तो उसका इस तरह से दिया जवाब :कोर्ट ने टीचर से सवालों के उत्तर सुनने के बाद यह कहा कि उन्होंने इस मामले कि शिकायत कभी दर्ज क्यों नहीं कराई? टीचर ने कहा कि वह डर गईं थीं और उन्हें लगा कि मैं बड़ी हूँ और लोग इस मामले में मुझे ही गलत समझेंगे| टीचर ने कोर्ट में यह भी बताया कि स्टूडेंट ने उन्हें एक नेकलेस भी तोहफे में दिया था, जिसे उन्हें कई बार वापस करने की कोशिश भी की,पर लड़के के डर से उन्होंने उस नेकलेस को पहना भी क्योंकि उन्हें लगता था कि लड़का कहीं गुस्से में आकर सुसाइड न कर ले| टीचर ने आगे यह भी कहा कि वह लड़के के मुंह से सुसाइडल की बात को सुनकर चिंतित थी और उसे इस चीज से बचाना चाहती थीं| टीचर ने यह भी कहा कि लड़के से तंग आकर उन्होंने उसे ये बोल दिया कि वह अमेरिका शिफ्ट होने जा रही हैं और अपनी मेंटल हेल्थ को लेकर अस्पताल में भर्ती हैं, जहां फोन का इस्तेमाल करना मना है| टीचर को लगा था कि इसके बाद सबकुछ ठीक हो जाएगा, पर ऐसा हुआ नहीं|स्टूडेंट ने टीचर पर सेक्शुअल रिलेशन बनाने का आरोप लगाया| लेकिन कोर्ट ने इस मामले में टीचर को निर्दोष मानते हुए उन्हें बरी कर दिया और लड़का को पढने –लिखने की उम्र बताकर ये सब चक्कर में नहीं पड़ने का हिदायत दिया|क्या हो गया युवा पीढ़ी को ? दुनियां कहाँ जा रही है जिसे समाज कल्पना भी नहीं कर सकता है|