THURSDAY,OCTOBER,27,2022/ BUREAU DESK/BREAKING NEWS
JAMUI/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS: आस्था का महापर्व छठ पर्व के अवसर पर जिले के अड़सार पंचायत में हिंदू-मुस्लिम के बीच अटूट प्रेम का झलक दिखाई दे रहा है|उक्त बातें अड़सार पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मोहम्मद शमशाद आलम ने कही|
उन्होंने कहा कि महापर्व के अवसर पर हिंदू मुस्लिम एकता का पैगाम दिया जा रहा है जिसे देख लोग सराहना कर रहे हैं| जिले के घनी मुस्लिम आबादी क्षेत्र अड़सार में मुखिया प्रतिनिधि ने अपनी निजी कोष से छठ घाट का मरम्मत सहित सौंदर्यीकरण करवा कर छठ घाट का निर्माण करवाया गया है जो देखने के लायक है। जिले भर में इस तरह के छठ घाट देखने को नहीं मिलेगा|ग्रामीणों का कहना है कि पंचायती राज व्यवस्था में पहली वार हिन्दुओं के लिए आस्था का पर्व छठ के अवसर पर व्रतियों की सुविधा के लिए इस तरह की व्यवस्था की गई है|पंचायत की जनता शमशाद आलम के कार्यों की सराहना कर रहे हैं|बताया कि आज तक यहां छठ पर्व में ऐसे व्यवस्थित ढंग से नहीं सजाया गया है|ग्रामीणों ने कहा कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिवाली में शमशाद आलम ने घर – घर जाकर लोगों को बधाईयां दी और उनकी बातों को सुनकर अमल किया|उन्होंने छठ पर्व में पंचायत की जनता को यथा संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया| पूछे जाने पर मो० शमशाद ने कहा कि मैं इंसान हूं, लोगों ने मुझे अपना प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया है|
मैं ईमानदारी पूर्वक अपना वादा निभा रहा हूं। बताते चलें कि जमुई के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सह मुखिया प्रतिनिधी एवं चर्चित समाजसेवी मोहम्मद शमशाद आलम के द्वारा पिछले कई सालों से लगातार जनता की सेवा का कार्य किया गया है। कोरोना काल से लेकर वर्तमान काल तक पंचायत की जनता के लिए दिन रात मेहनत कर उनके सुख-दुःख में भागीदारी निभा रहे हैं| जनता के हर मुसीबतों में साथ खड़े रहने एवं जमीनी स्तर पर जनता से जुड़े रहना ही उनकी असली पहचान हैं।पिछले साल पंचायत चुनाव मे इनकी पत्नी अपसाना खातून ग्राम पंचायत अड़सार से अपार बहुमत के साथ मुखिया चुनाव जीती हैं।जनप्रतिनिधि का कार्यभार सँभालते ही जनता के हित में अनेक कल्याणकारी कार्य करना प्रारंभ कर दिए जिससे लोग काफी खुश है| पंचायत की हरएक समस्या को मुखिया प्रतिनिधि दूसरे दिन से ही निरीक्षण कर सभी महत्वपूर्ण कार्य को जल्द से जल्द पुरा कराने का कार्य शुरू कर दिया| अड़सार पंचायत में छट घाट की स्थिति बिलकुल ठीक नहीं थी| छठ व्रतियों की सुविधा को देखते हुए मुखिया प्रतिनिधि पिछले साल अपने निजी फंड से घाट की साफ -सफाई एवं सभी व्यवस्था मुहैया कराया। इस वर्ष भी हिन्दू-मुश्लिम के साथ सौहार्द एवं प्रेम जगाने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं|