SATURDAY,OCTOBER,29,2022/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
JAMUI/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS: जिले के विभिन्न छठ घाटों पर पारा विधिक सेवकों को तैनात रहने और आवश्यकता पड़ने पर व्रतियों एवं उनके परिजनों को सहायता करने का निर्देश दिया गया है|बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमुई के सचिव सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पवन कुमार के निर्देश पर प्राधिकार में तैनात प्राविधिक सेवक छठ व्रतियों को विधिक सहायता की जानकारी एवं उन्हें अन्य सहायता पहुंचाने के लिए छठ घाटों पर मुस्तैद रहेंगे।पारा विधिक सेवकों को निर्देशित किया गया हैं कि वह छठ पर्व में संध्या एवं प्रातः काल छठ घाट पर मौजूद रहे तथा वहां हेल्पडेस्क भी प्रशासन की मदद से लगाएं| वेलोग घाट का निरीक्षण का कार्य भी करेंगे| घाट पर अपने परिजनों से बिछड़े बच्चों को मिलाने का कार्य सुनिश्चित करें| प्राधिकार द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याण हेतु अनेक प्रकार की विधिक सेवाएं सहायता हेतु योजना की जानकारी लोगों को देंगे| आगामी 12 नवंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में भी लोगों को जानकारी देंगे, जिससे वे अपने विरुद्ध चल रहे सुलहनामा वादों का निस्तारण सुगमता पूर्वक करा सके|इस आशय की जानकारी जिले स्थित सभी थाना प्रभारी को भी दे दिया गया है| प्राविधिक सेवकों को घाट पर तैनात किए जाने के संबंध में जानकारी दी गई हैं कि वे पारा विधिक सेवकों की सेवा लें और आवश्यक सहायतार्थ निदेशित करें| सभी पारा विधिक सेवकों को निम्न घाटों पर तैनात किया गया है|जमुई के हनुमान घाट पर रूपा कुमारी,त्रिपुरारी घाट पर विवेक कुमार,खैरमा घाट पर धर्मवीर कुमार,बिहारी घाट पर प्रगति मिश्रा,सतगामा घाट पर मो० फिरोज अंसारी,कल्याणपुर घाट पर अनिल कुमार पासवान,कचहरी घाट पर रंजीत कुमार सिंह, इसी तरह खैरा में तालाब कश्मीर छठ घाट पर विश्वजीत कुमार सिंह,तालाब डूमरकोला घाट पर राहुल कुमार सिंह,पोखर धर्मपुर घाट पर रंजीत कुमार किउल नदी सिंगारपुर घाट पर पिंटू कुमार विश्वकर्मा और खडुई पोखर घाट पर मनोज कुमार सिंह तैनात रहेंगे|सिकंदरा में शिवनाथी पोखर सिकंदरा घाट पर रामलाल कुमार,रानी पोखर लछुआड घाट पर मो० असीम रजा|इसी तरह बरहट,लक्ष्मीपुर,गिधौर और झाझा के विभिन्न छट घाटों पर प्राविधिक सेवकों को तैनात किया गया और उन्हें आवश्यक निर्देश दिया गया है|