MONDAY,OCTOBER,31,2022/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
JAMUI/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS: आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर श्रीलक्ष्मी नृसिंह मंदिर समिति ,जमुई द्वारा निःशुल्क सहायता शिविर लगाया गया|इस शिविर में छठ व्रतियों एवं घाट पर आये श्रद्धालुओं को चाय आदि एवं चिकित्सा सेवा सुविधा की व्यवस्था की गई थी|दो दिवसीय सहायता शिविर संध्या अर्घ्य एवं उदयमान सूर्य को अर्घ्य समय तक जरुरतमंदों को सहायता दी गई|दिनांक 30 एवं 31 को स्व० श्रीत्रिपुरारी सिंह घाट पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीलक्ष्मी नृसिंह मंदिर समिति के द्वारा निःशुल्क सेवा शिविर लगाया गया जिसमे दूध की चाय, नींबू की चाय, पीने का पानी, मेडिकल इत्यादि की व्यवस्था की गई थी|इस अवसर पर उपस्थित जमुई चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीत्रिपुरारी सिंह घाट पर निःशुल्क सेवा शिविर का आयोजन किया गया है,जिसमे 400 किलो दूध की व्यवस्था की गई| उपलब्ध किया गया दूध अर्घ्य देने में लगभग 150 किलो का वितरण किया गया और शेष बचे 250 किलो की चाय बनाकर छठव्रतीयों को एवं सभी श्रद्धालुओं को पिलाया गया| नींबू चाय की भी व्यवस्था की गई थी| पटाखे से घायल हुए अथवा अन्य किसी कारणों से चोटिल लोगों को चिकित्सा सहायता दी गई|इसके लिए मेडिकल टीम तत्पर थी| डॉ अजीत कुमार लोगों को चिकित्सा सहायता में अपनी सेवा दे रहे थे|ई रिक्शा से ठोकर लगने के कारण एक महिला का पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया था जिसका इलाज डॉ अजीत कुमार ने किया| आधा दर्जन से अधिक चोटिल लोगो का इलाज शिविर में किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित श्रीलक्ष्मी नृसिंह मंदिर समिति के अध्यक्ष अधिवक्ता अमित कुमार ने कहा कि श्रीत्रिपुरारी सिंह घाट पर प्रत्येक वर्ष हिन्दू संगठन के बैनर तले यह कार्यक्रम होता था, परंतु आज यह कार्यक्रम श्रीलक्ष्मी नृसिंह मंदिर समिति के बैनर तले हो रहा है|यह ख़ुशी की बात है|उन्होंने कहा कि बैनर कोई भी हो उद्देश्य हम सभी सनातनीयों का एक ही है, श्रद्धालुओं को सेवा देना| सन 2015 से इस घाट पर निःशुल्क सेवा शिविर जमुई चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष नीतीश कुमार की अध्यक्षता में लगता आया है।इस सेवा शिविर को सफल बनाने में अधिवक्ता राजीव केशरी, दिवाकर सोनी कडेल, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि पप्पू साव, डबलू वर्मा, डबलू भगत, सतीश वर्मा, अनूप गोस्वामी, रौशन शर्मा, रवि कसेरा, लाल जी कसेरा, लक्ष्मण गोस्वामी, रवि गोस्वामी, बब्बन गुप्ता, गौरव शर्मा, सूरज कुमार, राहुल रजक सहित दर्जनों कार्यकर्ता सहायता शिविर में उपस्थित थे|सभी का सेवा सहयोग सराहनीय रहा।