FRIDAY,NOVEMBER ,04,2022/Business Desk/Breaking news
BUSINESS DESK/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS: बेरोजगारी का आलम इस कदर है कि लोग दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं।नौकरी की तलाश में बेरोजगार युवा हमेशा चिंतित रहते हैं।अगर मन मे कुछ करने की लालसा है तो स्वरोजगार अपनाकर आर्थिक उपार्जन करें।इसके लिए मुर्गी पालन बेहतर विकल्प हो सकता है।मुर्गी पालन आज के समय मे अच्छा खासा आमदनी का रोजगार बन गया है।यह रोजगार स्थापित करने के लिए बहुत पढ़ा लिखा होने की आवश्यकता नही है।बस थोड़ी सी वेसिक जानकारी रखने से मुर्गी पालन कर सकते हैं।आज के समय मे इसका बाजार की कमी नही है।बड़े शहरों से लेकर गांवों की गलियों में छोटी छोटी दुकानें लगी रहती है।अधिकांश लोग ब्रायलर को पसंद करता है।इसलिए यह रोजगार आमदनी के दृष्टिकोण से सबसे उत्तम है।मुर्गी पालन की बेसिक जानकारी लेकर ही रोजगार शुरू करें,क्योंकि मुर्गी पालन करते समय कुछ विशेष सावधानियां रखनी पड़ती है।शेड का निर्माण,उसके लिए उचित खान पान,दवा आदि की व्यवस्था करना।अगर व्यवस्थित तरीके से यह रोजगार करेंगे तो निश्चित ही आपकी आमदनी में चार चांद लग जाएंगे। विशेष जानकारी आर से टी में ट्रेनिंग के दौरान बताया जाएगा।