Tuesday,January,10,2023/local desk/breaking news
JAMUI/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS जमुई के शगुन वाटिका परिसर में 8 जनवरी 2023 रविवार को बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति जिला शाखा जमुई के द्वारा बैठक आयोजित की गई| उक्त बैठक में सैकड़ों की संख्या में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से प्रजापति समाज के प्रबुद्ध लोगों ने भाग लिया| संगठन के अध्यक्ष प्रयाग पंडित,सचिव गोपाल पंडित, सेवानीबृत न्याधीश नारायण पंडित,खगड़िया के नवीन पंडित,बीडीओ सत्यनारायण पंडित, अमरजीत प्रजापति ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया|
आयोजित कार्यक्रम में अन्य कई जिले के निवासी जो जमुई जिले में विभिन्न पदों पर पदस्थापित हैं, उन्होंने भी भाग लिया| मौके पर एक दूसरे के साथ परिचय पात्र किया गया। संगठन के सचिव गोपाल पंडित के द्वारा पुष्पगुच्छ एवं माला पहना कर सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया गया तथा समिति के कार्यकलाप की विस्तृत चर्चा की| उक्त कार्यक्रम में लखीसराय जिला के सचिव अमरजीत कुमार प्रजापति और शेखपुरा जिला के सचिव राजकुमार पंडित खगड़िया जिला के नवीन कुमार प्रजापति एवं अन्य कई उच्च पदस्थ अधिकारियों ने शामिल होकर समारोह को चार चांद लगा दिया।सभी स्वजाति ने एक सुर में संगठन को धारदार बनाने पर अपने अपने विचारों से उपस्थित जनों को अवगत कराए। उप कोषाध्यक्ष दिलीप पंडित के द्वारा पिछले वर्षों के आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया|
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खैरा प्रखंड अध्यक्ष सत्येन्द्र पंडित ने कहा कि जब भी मौका मिले अपने लोगो का हाथ पकड़कर उपर खींचने का प्रयास करना चाहिए जिससे पिछड़े लोगों को लाभ मिल सके| सिकंदरा प्रखंड के सचिव सरवन कुमार ने कहा कि इसी वर्ष जमीन की खरीदिगी होनी चाहिए|इसमें सिकंदरा प्रखंड भी बढ़ चढ़ कर भाग लेगा। वही झाझा प्रखंड सचिव नंदकिशोर पंडित ने कहा की प्रजापति भवन केवल भवन नही होगा अपितु शिक्षा का पाठशाला भी होगा।यहाँ दूरदराज के बच्चों को भी रहने की सुविधा मिलेगी।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सेवा निवृत न्यायाधीश नारायण पंडित ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा की आज हमारा समाज बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है।खास कर जिला के सभी पदाधिकारियो का मैं आभारी हुं कि इस तरह का कार्यक्रम कर समाज को एक जुट करने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है।
अलीगंज के प्रखंड सचिव सतीश कुमार ने कहा कि आपसी विवाद को समाज के बीच रख कर सुलझा लेना चाहिए, केस मुकदमा में पैसा खर्च करने के वजाय अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने में लगाना चाहिए|उन्होंने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा हथियार है जो जीवन को सफल बना सकता है।बरहट प्रखंड सचिव प्रदीप कुमार प्रवीण ने कहा कि वर्तमान समय में हमारा समाज जिस गति से राजनीतिक क्षेत्र में प्रवेश कर चुका है, वह दिन अब दूर नहीं कि हमें अच्छी राजनीतिक भागीदारी भी मिलेगी| कहा कि इसके लिए सबसे अधिक जरूरी है संगठित होना| संगठन में असीम शक्ति है जिससे हर लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है| कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लक्ष्मीपुर प्रखंड सचिव अजय पंडित ने कहा कि आज समिति का देन है जिसके कारण लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत बहुत सारे जमीनी विवाद को एवं आपसी विवाद को भी सफलतापूर्वक सुलझा लिया गया है। चकाई प्रखंड से आए संगठन सचिव धर्म देव पंडित ने कहा कि चकाई अति पिछड़ा प्रखंड है,यहाँ लगातार बैठक करने की आवश्यकता है,जिसके प्रभाव से समाज एकजुट हो सकेगा। गिद्धौर प्रखंड सचिव नरदेव पंडित ने भी आश्वासन दिया कि हमारा छोटा प्रखंड गिद्धौर होते हुए भी किसी भी मामले में भवन निर्माण में पीछे नहीं रहेगा। कार्यक्रम में ललिता देवी मुखिया सहित सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया गया।अलीगंज प्रखंड अंतर्गत मुखिया ललिता देवी नए भवन निर्माण के लिए ₹50000 नगद सहयोग करने की घोषणा की।उक्त कार्यक्रम का सफल मंच संचालन समिति के संयुक्त सचिव एवं समाज के प्रखर नेतृत्व कर्ता शैलेश कुमार ने किया|कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष सचिव सहित संगठन सचिव योगेन्द्र पंडित, दिलीप पंडित साधु पंडित, लक्ष्मी पंडित, रामप्रवेश पंडित, श्यामसुंदर पंडित, महावीर प्रजापति ने मुख्य भूमिका निभाई।सभाध्यक्ष के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई|