TUESDAY,11,APRIL,2023/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
JAMUI/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS:जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सौजन्य से राष्ट्रीय विधिक प्राधिकरण नई दिल्ली तथा डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस भारत सरकार की दिशा योजना के अंतर्गत मंडल कारा जमुई में सन सीमित बंदियों के लिए मंगलवार को विधिक जागरूकता शिविर आयोजित की गई। जागरूकता शिविर का विषय विचाराधीन एवं सजायाफ्ता बंदियों के लिए प्राधिकार के द्वारा प्रदत्त जाने वाले निशुल्क विधिक सेवा थी। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पवन कुमार तथा पैनल अधिवक्ता प्रसादी शाह के द्वारा बंदियों को उनके अधिकार से परिचित कराया गया साथ ही उन्हें विधिक सेवा की जानकारी प्रदान की गई ,जो कि निशुल्क है। इसके साथ ही धारा 265 ए में विहित प्ली बारगेन के संबंध में भी बंदियों को जानकारी दी जिसमें 7 साल से कम सजा होने वाली धाराएं के अंतर्गत आने वाले अपराध प्ली बारगेन से समाप्त कराया जा सकते हैं। बंदियों को विधिक सेवा का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया। इसके साथ में ही जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमुई के सचिव द्वारा कारावास का निरीक्षण कार्य भी किया गया। वहां पर स्थापित विधिक सेवा केंद्र के कार्य की समीक्षा भी सचिव द्वारा की गई।