Thursday,27,April,2023/Breaking News
अब्दुल रकीब आलम की रिपोर्ट
सिकंदरा/जमुई/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 अप्रैल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सिकंदरा के आकाशवाणी का FM केंद्र का उद्घाटन करेंगे । जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है|जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पड़े सिकंदरा में स्थित आकाशवाणी का शुभारम्भ होने जा रहा है|इस केंद्र का शुभारम्भ हो जाने से लोग मधुर गीतों का आनन्द उठा सकेंगे|निर्धारित समय पर प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा सिकंदरा के आकाशवाणी केंद्र का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शुक्रवार को 10:00 बजे पूर्वाह्न उद्घाटन किया जाएगा । सिकंदरा के वर्षों पुराना दूरदर्शन प्रसारण केंद्र बंद पड़ा था|केन्द्र परिसर में झाड़ी एवं गंदगी का अम्बार लगा था|अब उस केंद्र की साफ-सफाई की गई है|रंगाई-पुताई कर उसे सजाया गया है|अब उस केंद्र से मधुर गीतों का प्रसारण किया जाएगा|किसानों के लिए भी जानकारी की बातें प्रसारण की जाएगी| इससे देश में FM कनेक्टिविटी की बढ़ावा को लेकर 100 वार्डA91 एफएम केंद्रों का धानमंत्री नरेंद्र कुमार मोदी उद्घाटन करेंगे। यह केंद्र 100 वाट एफएम फ्रीक्वेंसी 101 मेगाहट्र्ज पर उपलब्ध होगा। इस पर विभिन्न कार्यक्रम सुबह 6:00 बजे से रात 11:00 बजे तक एफएम रेडियो और मोबाइल पर सुना जा सकेगा।