SATURDAY,08,JULY,2023/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
जमुई कोर्ट/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS: जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमुई के तत्वावधान में सिकंदरा के पुरानी दुर्गा स्थान में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन शनिवार को किया गया। शिविर का संचालन जिला विधिक प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता मनोज कुमार गुप्ता तथा पीएलबी विद्या कुमारी ने किया।
मौके पर वार्ड काउंसलर तारा देवी उपस्थित थी। विधिक जागरूकता शिविर में असंगठित मजदूरों एवं कामगारों के लिए विधिक सेवा योजना 2015 के विषय में विशेष रूप से जानकारी दी I गई। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को अन ऑर्गेनाइज सेक्टर में कार्य कर रहे मजदूर दिहाड़ी मजदूर जिन्हें कोई विशेष सुविधा उपलब्ध नहीं है उनके संरक्षण हेतु कानूनी पहलुओं की जानकारी दी गई।
इसके साथ ही राष्ट्रीय लोक अदालत निशुल्क विधिक सेवा पीड़ित प्रतिकार योजना मध्यस्था द्वारा आपसी विवादों के निष्पादन तथा फ्रंट ऑफिस में विधिक सेवा प्रदान किए जाने के विषय में विस्तार पूर्वक आम जनों को बताया गया। साथ ही उनसे आग्रह किया गया कि आवश्यकता पड़ने पर स्थानीय पीएलबी पैनल अधिवक्ता से संपर्क कर या प्राधिकार कार्यालय आकर विधिक सहायता एवं सलाह प्राप्त कर सकते हैं।मौके पर स्थानीय गाँव के ग्रामीण उपस्थित थे|