FRIDAY,25,AUGUST,2023/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
नितेश कुमार की रिपोर्ट
• अनुमंडलाधिकारी बोले – लाइब्रेरी खुल जाने से युवाओं को मिलेगा लाभ
• विद्यार्थियों को एसी, वाईफाई की मिलेगी सुविधा
• छात्राओं के लिए की गई है अलग बैच की व्यवस्था
खैरा/जमुई।RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS: जिला के खैरा बाज़ार स्थित खैरा-सोनो मोड़ के पास स्काई टच लाइब्रेरी का शुभारम्भ किया गया जिसका उद्घाटन जमुई के अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी ने फीता काटकर किया| इस अवसर पर लाइब्रेरी के डायरेक्टर शिवकांत सिंह चौहान संयोजक सूरज कुमार मिश्रा ने बताया कि विद्यार्थियों को पढ़ाई करने के लिए एक माहौल की आवश्यकता पड़ती है।उन्हें कंपिटीशन की तैयारी के लिए शोरगुल से अलग शांत वातावरण की तालाश रहती है।इसलिये हमने सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले विद्यार्थियों की सुविधा के लिए इसे खोला है।यह लाइब्रेरी तीन शिफ्टों में चलेगी, पहली सिफ्ट सुवह 7 बजे से 11 बजे तक,दूसरी दिन के 11 बजे से शाम 4 तक, तीसरी सिफ्ट शाम 4 बजे से रात्रि के 8 बजे तक है। यह लाइब्रेरी पूर्णरूपेण वातानुकूलित, वाई-फाई एवं रोशनी की समुचित व्यवस्थाओं से युक्त है।यहां छात्राओं के ध्यान को रखते हुए भी समुचित व्यवस्था की गई है।आर्थिक दृष्टिकोण का ख्याल रखते हुए बहुत ही कम शुल्क में लोग इसका लाभ उठा सकते हैं।
वहीं अनुमंडलाधिकारी अभय कुमार तिवारी ने कहा कि कंपिटीशन की तैयारी करने वाले बच्चों को हमेशा लाइब्रेरी का लाभ उठाना चाहिए। लाइब्रेरी खुल जाने से इस क्षेत्र के युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा लाभ मिलेगा। वहीं स्थानीय ग्रामीण सौरभ सिंह राणा,सोनू रावत,आशीष मिश्रा ने बताया कि लाइब्रेरी खुल जाने से हमलोगों को बहुत ही फायदा होगा,हमें पढ़ने का माहौल मिल जायेगा। उक्त अवसर पर बाल्मीकि मिश्रा,आशीष सिंह,खैरा थाना प्रभारी भोला सिंह,रोहित ठाकुर,लवली झा,रूद्र झा,शुभम मिश्रा,विजय ठाकुर सहित कई शिक्षाविद एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।