SATURDAY,04,NOVEMBER,2023/LOCAL DESK /BREAKING NEWS
राष्ट्र विहार ब्यूरो रिपोर्ट
जमुई/कोर्ट/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS: व्यवाहार न्यायालय परिसर में शनिवार को जिले के सभी बैंक प्रबंधकों के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने बैठक आयोजन कर कई अहम निर्देश जारी किया|आगामी 9 दिसंबर को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक बैंक के NPA ऋण को सेटलमेंट करने पर अधिक जोर दिया गया|
बताते चलें कि यह बैठक जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमुई के तत्वावधान में आज शनिवार को जमुई जिले के समस्त बैंक शाखा प्रबंधकों के साथ बैठक आहूत की गई। इस बैठक का उद्देश्य आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत जो दिनांक 9 दिसंबर 2023 को प्रस्तावित है उसमें ज्यादा से ज्यादा बैंक लोन मैटर को निस्तारित करने का निर्देश दिया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राकेश रंजन ने समस्त बैंक प्रभारी को निर्देश दिया कि ऐसे लोन मैटर जो आपसी सुलह से निपटाए जा सकते हैं उसमें संबंधित पक्षकार को नोटिस निर्गत करें तथा उन्हें राष्ट्रीय लोक अदालत में शामिल कर सफलतापूर्वक निस्तारण करें। लोक अदालत के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु बैंक मैनेजर को निर्देश भी दिया गया है कि इस कार्य में पहल करते हुए अपनी शाखा एवं आसपास राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए प्रचार प्रसार में तेजी लाए। जिससे लोगों को जागरुक एवं प्रेरित किया जा सके।
बैंक लोन मामलों मैं आम जनता को ज्यादा से ज्यादा राहत पहुंचाने का भी निर्देश दिया गया। बैंक को चिन्हित मामलों में संबंधित लोन डिफाल्टर से pre सिटिंग के माध्यम से मामले को सेटल करने का भी निर्देश दिया गया। समस्त शाखा प्रबंधक को कहा गया है कि वे प्रत्येक सप्ताह निष्पादित मामलों की सूची प्राधिकार कार्यालय को अवश्य भेजें। आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा मामले निष्पादित हो, इसका निर्देश दिया गया है।