MONDAY,05 ,FEBRUARY,2024/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
राष्ट्र विहार ब्यूरो रिपोर्ट
सिंकन्द्रा/जमुई/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS:
सिकंदरा प्रखंड के शिक्षक संघ द्वारा बिहार शिक्षक एकता मंच के बैनर तले 4 फरवरी को पटना में सभी संघों के द्वारा लिए गए निर्णय के अनुपालन में BRC सिकंदरा के समक्ष सैकड़ो शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित होकर सरकार के द्वारा सक्षमता परीक्षा में शामिल नहीं होने वाले शिक्षकों को नौकरी से हटा दिया जाएगा के फरमान की प्रति को जलाकर रोष व्यक्त किया गया । शिक्षक नेता ललित कुमार ने कहा कि सरकार की मनमानी और तुगलकी फरमान नहीं चलेगा।
मौके पर ललित ,कुमार नीरज कुमार,मनोज कुमार, संजीत कुमार, विपिन कुमार, शैलेंद्र कुमार, मोहम्मद शाहिद अंसारी, बृजमोहन पासवान अब्दुल रकीब आलम, मीता भारती, उषा कुमारी सहित दर्जनों शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।