TUESDAY,05,MARCH,2024/STATE DESK/BREAKING NEWS
राष्ट्र विहार ब्यूरो रिपोर्ट
पटना/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS:स्वस्थ जीवन के लिए किसी ने खूब लिखा है –दो पल की है धन की माया ,स्वास्थ्य है तो जीवन भर की काय|जो अपनी सेहत का ध्यान रखें,वही समझदार व्यक्ति कहलाए|समाज के हर व्यक्ति स्वस्थ रहे इसी मिशन को लेकर समय-समय पर जीवन हयात वेलनेस सेंटर, सिटी डायलिसिस सेंटर,पटना प्रयासरत रहता है|मंगलवार को मेदांता लैब के एक सहयोगात्मक प्रयास से शाहपुर दानापुर कैंट में एक मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस पहल से 200 से अधिक स्थानीय वंचित व्यक्तियों को मुफ्त स्वास्थ्य जांच और जागरूकता शिविर लगाया गया|
शिविर में वरिष्ठ गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉ. अमितेश और डॉ. नेमतुल्लाह एवं कई अन्य चिकित्सक की विशेषज्ञता शामिल थी। उपस्थित लोगों के लिए कई स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं को संबोधित करते हुए, थायराइड, शुगर, यूरिक एसिड, वायरल मार्कर और हेपेटाइटिस टीकाकरण के लिए मुफ्त जांच प्रदान की गई।
जीवन हयात वेलनेस सेंटर के निदेशक डॉ. मोशीर आलम ने वंचित आबादी के लिए इस आयोजन के महत्व पर जोर दिया। सुपर विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ मुफ्त परामर्श, तथा स्वास्थ्य जागरूकता एवं हेल्थ चेकअप के लिये रक्त जांच और सामान्य स्वास्थ्य जागरूकता सभी उपस्थित लोगों के लिए सुलभ बनाई गई थी।
शिविर में आयुष्मान कार्ड के लाभ और किडनी स्वास्थ्य पर भी प्रकाश डाला गया, जिसका उद्देश्य समुदाय के भीतर समग्र कल्याण में सुधार करना है। इस अवसर पर शाहपुर के स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि एवं मेदांता के प्रबंधक रंजीत कुमार एवं महेश नारायण एवं कई स्थानीय राजनीतिक नेता उपस्थित थे।
स्वास्थ्य कार्यकर्ता आशिया नाज़ ने रक्त जांच में मदद की है जबकि सबा खान ने रोगी के पंजीकरण और भीड़ प्रबंधन में योगदान दिया है। इसकी जानकारी जीवन हयात वेलनेस सेंटर के निदेशक डॉ. मोशीर आलम ने मीडिया को दिया|अगर किसी को समपर्क करना हो तो मोबाइल नंबर 9771465188 पर उपलब्ध हैं।