निरंजन प्रधान चढ़ा पुलिस के हत्थे,महाठग की अकड़ हुई हवा-हवाई

Spread the love
3
(2)

MONDAY,11,MARCH,2024/CENTRAL DESK/BREAKING NEWS

रस्सी में जकड़ा निरंजन प्रधान पुलिस के गिरफत में ,आँखों में निरासा और चिंता की झलक

*क्रिप्टो करेंसी के महाठग ने पुलिस को दिखाई अकड़,पुलिस पकड़ कर सारे हेकड़ी किया ठंढा

*कम समय में अधिक धन वापस करने का करता था वादा

*लुभावनी वादे देकर 4000 से अधिक लोगों को अपने जाल में फंसाया

*पुलिस को शिकायत मिलने के बाद निरंजन प्रधान था पुलिस के रडार पर  

फोटो लेते समय अपना मुंह छिपाने की कोशिश में निरंजन प्रधान

दिल्ली/नेशनल डेक/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS:आखिरकार क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से ठगी करने वाला डा० निरंजन प्रधान रविवार इंदौर के माहू से पुलिस के हत्थे चढ़ गया| गिरफ़्तारी की सूचना मिलते ही ठगी के शिकार हुए लोगों में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी|इंदौर के स्थानीय अखबार नई दुनिया में डा० निरंजन प्रधान को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने को लेकर खबर छपी,वैसे ही पीड़ित लोगों के आखों में ख़ुशी के आंसू आ गए|ख़बरों के अनुसार डा० निरंजन प्रधान अपने निकटतम सहयोगियों के साथ CRYPTOSTREET नाम का एक कंपनी शुरू किया|इसी कंपनी का एक फर्जी एप बनाया और उसे प्ले स्टोर पर उपलोड करा दिया|जानकारी के अनुसार इंदौर के एक होटल में एक बड़ी पार्टी का  आयोजन किया था ,जिसमे देश भर से 100 से अधिक लोगों ने शिरकत किया|

कहने को कोई शब्द नहीं ,निःशब्द चुप-चाप अपनों का राह निहारता हुआ निरंजन प्रधान

पार्टी में शामिल हुए लोगों के प्रति लाखों रूपये खर्च भी किया|उसी कार्यक्रम में क्रिप्टो स्ट्रीट कम्पनी लांच करने की बात कही|लोगों को अपना प्लान शो किया|लुभावनी प्लान देकर लोगों को कम्युनिटी से जोड़कर अधिक धन कमाने का ट्रेनिंग दिया| यह कम्पनी जुलाई 2023 में शुरू हुई|देखते ही देखते देश के कई राज्यों के लोग जुड़ते चले गए|कुछ समय तक लाभ भी दिया|निरंजन प्रधान खुद मोटिवेशनल स्पीकर का रोल निभाता था और लोगों को यह कहता था कि क्रिप्टो स्ट्रीट कंपनी मार्केट में ट्रेडिंग का काम करती है जिससे कई गुना मुनाफा कमा रही है|कंपनी को जो मुनाफा हो रहा है वह सभी कम्युनिटी को दे दिया जाएगा|सूत्रों की माने तो निरंजन प्रधान कई राज्य में सहयोगियों के साथ होटलों में गुप्त मीटिंग भी करता था|उसी मीटिंग में लोगों को बुलाया जाता था|मीटिंग में बड़े-बड़े बादे और सज्वाग दिखाकर विभिन्न माध्यमों,नकद ,अथवा खाते पर भी रुपया लेता था|कहीं-कहीं अपने सहयोगियों के खाते पर भी रुपया मंगाया करता था|बदले में डालर देने की बात करता था|लोग डा० प्रधान को तारनहार मानने लगे|लोग उसके जाल में फंसते चले गए|कम समय में अधिक धन की उगाही करने की एक और चाल चली|जिसमे CSTV2 लागू किया|इस स्कीम से लोगों को मात्र एक महीने में करोडपति बनाने का बादा भी किया|कई एक्सचेंज पर लिस्टेड करने की बात कहकर काफी धन बटोर लिया|उसके नजदीकी सूत्रों का कहना है कि फरवरी 2024 में अपनी बेटी की शादी की जिसमे काफी धन लुटाया|लुटाएगा भी क्यों नही, लुटा हुआ धन जो था| अचानक नवम्बर में सिस्टम को बंद कर दिया और अपना फोन स्वीच ऑफ़ कर लिया|इससे लोग भड़क गए और आनन् –फानन में पुलिस को शिकायत करने लगे|कुछ दिनों तक तो पुलिस को चढ़ावा देकर बचाता रहा|जब इंदौर के  DGP के निर्देश पर पुलिस के वरीय पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित हुई और निरंजन प्रधान को गिरफ्तार करने का दविश बनाया|आखिरकार उसके निवास क्षेत्र माहू से गिरफ्तार कर लिया गया|निरंजन प्रधान के ऊपर 4000 से अधिक लोगों से करोंड़ों रूपये ठगी करने का आरोप है|अब पुलिस इसे गहनता से पूछ-ताछ कर रही है|CRYPTOSTREET फर्जी कम्पनी का मास्टर माइंड कौन है? कौन-कौन लोग इसमें शामिल है|सभी दूध का दूध और पानी का पानी होगा|सभी राज निरंजन प्रधान पुलिस के समक्ष उगलेगा| निरंजन प्रधान एक जानबर की तरह रस्सी में जकडे हुए है|इसी को कहते हैं अब ऊंट आया पहाड़ के नीचे|

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 3 / 5. Vote count: 2

No votes so far! Be the first to rate this post.

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x