SATURDAY,,20,APRIL,2024/CENTRAL DESK/BREAKING NEWS
राष्ट्र विहार ब्यूरो रिपोर्ट
*निरंजन प्रधान के घर से पुलिस ने जब्त किया अहम दस्ताबेज
*सीएसटी का मोटीभेशनल स्पीकर ने किया कई खुलासे
*निरंजन प्रधान के निशानदेही पर पुलिस ने की छापेमारी
*कई लग्जरी गाड़ियाँ जब्त, लाकर भी किया सील
DELHI/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS:सीएसटी का मोटीभेशानल स्पीकर डा० निरंजन प्रधान को इंदौर के साइबर पुलिस ने पिछले मार्च माहीने में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया|पुलिस के पूछ-ताछ में कई अहम सुराग का पता चला है|मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सीएसटी फर्जी एप के द्वारा ठगी की गई करोड़ों रूपये से कई लग्जरी गाड़ियाँ और बड़ी मात्रा में गोल्ड खरीद कर लाकर में रखा रखा था|उसी पैसे से प्लाट और फ़्लैट ख़रीदे जाने की बात सामने आ रही है|इसकी जानकारी पुलिस जुटा रही है|इंदौर के महू निवासी निरंजन प्रधान सीएसटी परियोजना में निवेशकर्ता को प्रलोभन देकर करोड़ों रूपये का ठगी कर सभी को चुना लगा दिया|इसमें कई राज्यों के लोग ठगी के शिकार हुए|बेस्ट बंगाल की निवासी महिला लक्ष्मी शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई|साइबर पुलिस की तत्परता से निरंजन प्रधान को गिरफ्तार किया गया और उससे गहनता से पूछ-ताछ की गई|स्थानीय अखबार में छपी खबरों के मुताबिक डीसीपी क्राइम निमिष अग्रवाल के अनुसार अबतक की पूछ-ताछ में आरोपी से कई जानकारियां मिली है|उसके यहाँ से मिले दस्ताबेज से एक दर्जन बैंक खातों का पता चला है,जिसकी जानकारी उन सभी बैंकों से ली जा रही है|पुलिस के अनुसार निरंजन प्रधान ने बताया कि ठगी के पैसों से लाखों का गोल्ड ख़रीदा और लॉकर में रखा है|पुलिस ने लॉकर को सील कर दिया है|इसके अलावे उसने ठगी के पैसों से छः कारें भी खरीदी है|उन सभी कारों को पुलिस ने जब्त कर ली है|इसके अलावे उस ठगी के पैसों से फ़्लैट और प्लाट खरीदने का दस्ताबेज भी मिले हैं जिसकी जानकारी जुटाई जा रही है|पुलिस के मुताबिक सीएसटी फर्जी एप के द्वारा हर व्यक्ति से 5 से 10 लाख की ठगी की गई है|अबतक की जो शिकायतें पुलिस के पास जो पहुंची है वह दो दर्जन से अधिक है|ऑनलाइन भी शिकायत पहुँच रही है|इससे करोड़ों से अधिक ठगी की संभावना जताई जा रही है|