SUNDAY,28,APRIL,2024/LOCAL DESK/BREAKING NEW
राष्ट्र विहार ब्यूरो रिपोर्ट
गिद्धौर/जमुई /RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS: गिद्धौर-झाझा एनएच पर बीते शनिवार की देर शाम हुए सड़क दुर्घटना में एक महिला घायल हो गई। घायल महिला की पहचान प्रखंड के सेवा पंचायत निवासी अरुण पंडित की पत्नी संजीता देवी के रूप में हुई है। घटना के संदर्भ में बताया गया कि शनिवार की देर शाम महिला गिद्धौर से अपने घर सेवा जा रही थी। इसी दौरान ऑटो में चढ़ने के दौरान उसका फोन गिर गया। ऑटो वाले को रुकने बोल कर वह फोन उठाने झुकी, इतने में ही ड्राइवर ने ऑटो को आगे बढ़ा दिया। जिससे अनियंत्रित होकर वह गिर पड़ी,जिससे महिला जख्मी हो गई।
घायल महिला को संयोगवश घटनास्थल पर मौजूद पत्रकार जितेंद्र कुमार पिंटू की मदद से दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने उपचार किया। चिकित्सक ने बताया कि दाहिने कंधे, कमर और दाहिने आंख के ऊपर चोट आई है। महिला खतरे से बाहर है और जल्द स्वस्थ हो जायेगी। चोट की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर ने सीटी स्कैन कराने की सलाह दी ।