TUESDAY,07,MAY,2024/CENTRAL DESK/BREAKING NEWS
*देश की जरूरत है,भाजपा 400 पार -अखिल भारतीय इमाम संगठन
*मुसलमान अपनी कमियों पर बात नहीं करते,लेकिन उन्हें मोदी,भाजपा व आरएसएस में खूब कमियाँ नज़र आती है
राष्ट्र विहार ब्यूरो रिपोर्ट
CENTRAL DESK/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS: देश की जरूरत है,भाजपा 400 पार -अखिल भारतीय इमाम अखिल भारतीय इमाम संगठन के अध्यक्ष “इमाम उमैर अहमद इलियासी” ने तमाम तर्कों से साथ भाजपा को मुसलमानों का हितैसी बताया है | एक कार्यक्रम में उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मुसलमान अपनी कमियों पर बात नहीं करते,लेकिन उन्हें मोदी,भाजपा व आरएसएस में खूब कमियाँ नज़र आती हैं |
उन्होने कहा कि वर्तमान समय में 400 पार भाजपा की नहीं बल्कि देश की जरूरत है | आपको बता दें कि ये वही इलियासी हैं जो श्री राम मंदिर के प्राण – प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुये थे और सर्वधर्म सदभाव को बढ़ाने के लिए सदैव चर्चा में रहते हैं | वह अपने तर्क में कहते हैं कि बतौर एक संगठित राजनीतिक दल के रूप में मैं भाजपा को पसंद करता हूँ |
मुसलमान भाजपा को वोट दें या न दें लेकिन जब कोई मुसलमान भाजपा के किसी मंत्री के पास जाता है तो वह खुशी के साथ उसका काम करता है | पार्टी की एक विचारधारा है | वह यह भी कहते हैं कि आरएसएस, विश्व का सबसे बड़ा नियमबद्ध संगठन है | यह राष्ट्रवादी व देशभक्त संगठन है |
यह संगठन देश की संस्कृति और सभ्यता को बचाना चाहता है | इलियासी ने अपने बेबाक शब्दों में कहा कि मैं पीएम मोदी को इसलिए पसंद करता हूँ कि वह सिर्फ व सिर्फ देश के बारे में सोचते हैं | अंत में इलियासी ने कहा कि मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूँ कि यह भाजपा सरकार मुसलमानों के हक़ में अच्छी है |
आयुष्मान योजना से मुसलमानों को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है | कांग्रेस सरकार ने मुसलमानों के कल्याण के लिए की गयी सिफ़ारिशों पर कोई काम नहीं किया |उन्होंने पीएम मोदी की कार्यों की सराहना की और देश को मोदी की जरुरत बताया|