MONDAY,03,JUNE,2024/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
नितेश कुमार की रिपोर्ट
जमुई/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS: श्यामल सिन्हा अंडर 16 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट के अंगिका ज़ोन का तीसरा मैच श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम जमुई में भागलपुर बनाम बाँका खेला गया । बाँका ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 28 ओवर में सभी विकेट खो कर 127 रन बनाई जिसमे विनीत चौधरी ने 77 रनों के योगदान दिया । भागलपुर के आरव राज ने 4 ,विराज और शोएब ने 2-2 और सैयद अली ने 1 विकेट झटके । 127 रनों के पीछा करने उतरी भागलपुर की टीम ने 27.1 ओवर में मात्र 77 रन ही बना सकी, बैटर ओम केसव ही दहाई का आंकड़ा पर कर पाया ओर 17 रन बनाया बाँका के अभिजीत 3 , संतोष,प्रिंस ने 2-2 और अनुज ओर सागर ने 1-1 विकेट झटके ।
इस प्रकार बाँका ने 50 रनों से मैच जीत लिया । मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बाँका के विनीत चौधरी को सुमन कुमार जी द्वारा दिया गया । मैच के दौरान BCL के चेयरमैन संजय कुमार सिंह ,सचिव इमरान अख्तर खान , राजेश कुमार , नितेश केशरी ,सत्येन्द्र सिंह, प्रकाश भालोटिया,, मयंक मेहता, आदित्य सिंह आदि उपास्थि थे । मैच में अंपायर की भूमिका सचिन कुमार ( मुजफ्फरपुर) और दीपक कुमार ( खगड़िया) ने निभाई, स्कोरर सुमन कुमार और शुभम सिंह राजपूत ने निभाई ।