WEDNESDAY,26JUNE,2024/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
राष्ट्र विहार ब्यूरो रिपोर्ट
जमुई/कोर्ट/RASHTRA VIHAR LIVE 24NEWS:नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के अवसर पर जिला जज की अध्यक्षता में न्यायिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने शपथ ली।यह कार्यक्रम
बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश पर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमुई के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र कुमार सिंह द्वारा जारी निर्देश के आलोक में 26 जून को नशीली दावों के दुरुपयोग एवं अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय निषेध दिवस के उपलक्ष पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमुई कार्यालय के सभा कक्ष में नशीली दवाओं के दुरुपयोग एवं उससे बचने के लिए शपथ लेने का कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला जज ने की। कार्यक्रम में न्यायिक पदाधिकारियो के अतिरिक्त व्यवहार न्यायालय जमुई तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमुई के समस्त कर्मचारी उपस्थिति थे।
जिला जज एवं प्राधिकार के सचिव राकेश रंजन ने समस्त पदाधिकारियों के साथ यह शपथ लिया कि वे नशा मुक्ति जीवन का निर्वहन करेंगे एवं अपने मित्र के साथ सभी संबंधी तथा प्रियजन को नशा को जीवन से अलग रखते हुए सुंदर एवं स्वस्थ जीवन अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे। कार्यक्रम में कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश विकास कुमार एडीजे पवन कुमार , संजीव कुमार , संजय कुमार सिंह , अतुल सिंहा , अमरेंद्र कुमार , एसीजेएम , कुमार प्रभाकर, अमन पापनायी न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सत्यम, भाविका सिंहा , संगीता कुमारी , नाजिया खान ,निहारिका सिंह ,अनुभव रंजन के अलावे समस्त न्यायिक पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम के उपलक्ष पर स्थानीय ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में भी विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। प्राधिकार की ओर से नायक दंडाधिकारी एहसान रसीद चीफ लीगल ए डिफेंस काउंसिल गौरी शंकर तांती द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन के अतिरिक्त वहां के बच्चे भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में बच्चों को नशे एवं उससे मानव जीवन पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव के बारे में जागरूक किया गया एवं इसके दुरुपयोग से बचने के लिए संदेश दिया गया। बच्चों को शपथ दिलाया गया कि वे जीवन में नशे को नहीं अपनाएंगे और एक स्वस्थ नशा मुक्त जीवन का निर्वहन करेंगे।इसी कड़ी में स्थानीय मंडल कारा जमुई में भी विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन पैनल अधिवक्ता सतीश प्रसाद तथा पीएलवी रवि कुमार के द्वारा किया गया। उपस्थित बंदियो को भी नशीली दवाओं के दुरुपयोग एवं उसके द्वारा मानव जीवन पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। उन्हें भी यह संकल्प दिलाया गया कि वे नशा मुक्त जीवन जिएंगे तथा ड्रग्स को अपने जीवन में नहीं अपनाएंगे। नशीली वस्तुओं से मानव जीवन की चेतना एवं चिंतन दोनों प्रभावित होते हैं तथा नशे के आदि होकर वे अपने कर्तव्य बोध से दूर हो जाते हैं एवं असामाजिक आचरण में लिप्त हो जाते हैं अतः इस वैश्विक समस्या से समस्त मानव समाज को लड़ना है एवं इसे प्रोत्साहित करने वालों के विरुद्ध एकजुट होकर समाज से इन्हें बाहर निकालने की प्रेरणा दी।