SATURDAY,29,JUNE,2024/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
राष्ट्र विहार ब्यूरो रिपोर्ट
जमुई/RASHTRA VIHAR LIVE 24NEWS:जमुई में अरहर की उत्पादकता बढ़ाने के लिए संघ कृत संकल्पित। उक्त बातें राष्ट्रीय भारतीय उपभोक्ता सहकारी संघ के प्रबंध निदेशक श्रीमती अनीश जोसेफ ने कृषि विज्ञान केंद्र जमुई मैं आयोजित एकदिवसीय दलहन सेमिनार के उद्घाटन सत्र में कहीं l उन्होंने आगे कहा कि भारत सरकार दलहन के बफर स्टॉक को बरकरार रखने के लिए देश के विभिन्न जिलों में दलहन उत्पादन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अच्छे किस्म की प्रजाति भी किसानों को उपलब्ध करा रही है l
जिसका उत्पादन के उपरांत राष्ट्रीय भारतीय उपभोक्ता संघ के द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की जाएगी l इससे देश में दलहन का उत्पादन भी बढ़ेगा एवं साथ ही दलहन के उत्पादक किसान की आर्थिक उन्नति में बढ़ोतरी होगी l भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद अटारी के निदेशक डॉ अंजनी कुमार ने कहा कि यह एक बेहतर अवसर है कि जमुई जिले के कृषि विज्ञान केंद्र एवं राष्ट्रीय भारतीय उपभोक्ता संघ की पटना इकाई ने संयुक्त रूप से एक बेहतर प्रयास किया है l
जिसमें 350 किसान भाग ले रहे हैं l सबसे अहम बात यह है की 50% से ज्यादा महिला किसान इसमें आगे बढ़ी है l इन सभी किसानों को आज सेमीनार के उपरांत अरहर की राजेंद्र अरहर एक नामक प्रजाति का शुद्ध बीज बुवाई के लिए दिया जा रहा है l राष्ट्रीय भारतीय उपभोक्ता सहकारी संघ पटना इकाई के शाखा प्रबंधक श्री राजेश कुमार ने सेमिनार में भारत सरकार से संघ को मिले जिम्मेवारी की विस्तृत चर्चा की l बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय पटना के निदेशक प्रचार शिक्षा डॉ ए के ठाकुर ने कृषि विज्ञान केंद्र को ध्यान आकृष्ट कराया की अरहर की बुवाई के उपरांत फसलों में लगने वाले रोग व्याधि की शिकायत पर कृषि विज्ञान केंद्र विशेष रूप से ध्यान दें l जिससे फसल का उत्पादन अच्छा प्राप्त हो सके l भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद पटना के प्रधान वैज्ञानिक डॉ डी सिंह एवं डॉ मनोबुल्ला ने फसल में लगने वाले रोग व्याधि नियंत्रण के एपीओ के माध्यम किसानों की आमदनी बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की l केंद्र के प्रधान डॉ सुधीर कुमार सिंह ने भारतीय उपभोक्ता सहकारी संघ को धन्यवाद देते हुए कहा कि संघ ने कृषि विज्ञान केंद्र के को इस काम के लिए चयन किया है और आज बड़ी संख्या में किसान उपस्थित हैं l
यह एक शुभ संकेत है l आने वाले समय में जमुई जिले की एक भूमिका प्रदर्शित होगी जो देश के दलहन उत्पादन में अपना योगदान सुनिश्चित करेगा l धन्यवाद ज्ञापन डॉ प्रमोद कुमार सिंह ने किया l उक्त कार्यक्रम में मृत्युंजय कुमार निकेश कुमार राजू कुमार प्रवीण कुमार मुकुल कुमार चमन मुर्मू दमयंती देवी के साथ 350 किसानों ने भाग लिया I