MONDAY,01,JUNE,2024/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
राष्ट्र विहार ब्यूरो रिपोर्ट
जमुई/कोर्ट/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS:न्याय सदन जमुई में प्री सिटिंग मे मामले का निष्पादन किया जा रहा है।यह कार्यक्रम
जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमुई के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के मद्देनजर विभिन्न विभागों के चिन्हित वादों में निष्पादन के लिए प्रि- सिटिंग का आयोजन किया गया। इस प्रि सिटिंग में विभिन्न विभाग जैसे विद्युत विभाग वन विभाग खनन विभाग एवं मापतौल विभाग ने हिस्सा लिया।
आज आयोजित कार्यक्रम में कल 29 मामलों का निष्पादन आपसी सुलह समझौते के आधार पर सुनिश्चित किया गया। जिसमें विद्युत विभाग के 13 वन विभाग के दो एवं खनन विभाग के 14 मामलों का निष्पादन किया गया। आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत व्यवहार न्यायालय परिसर में दिनांक 13 जुलाई को आयोजित की जाएगी। प्री- सिटिंग का आयोजन लोक अदालत में संभावित भीड़ को देखते हुए पक्षकारों की सहूलियत हेतु आयोजित की जा रही है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राकेश रंजन ने जानकारी देते हुए कहा कि विभिन्न बैंकों में भी फ्री सिटिंग के माध्यम से लोन मामलों का निस्तारण किया जा रहा है। विभिन्न न्यायालय में भी सुलहनीय वादों का निष्पादन फ्री सिटिंग के द्वारा आयोजित कर किया जा रहा है।
इससे पक्षकारों को सहूलियत हो रही है और वह निर्धारित लोक अदालत के दिन से पूर्व अपने मामलों का निस्तारण कर सकते हैं। अगला फ्री सेटिंग की तारीख 8 जुलाई निर्धारित की गई है। प्राधिकार के सचिव ने लोगों को इस अवसर का लाभ उठाने का आह्वान किया,ताकिअपनी लंबित वादों का निष्पादन सुगमता से निर्धारित तिथि को करवा सके।