MONDAY,22,JULY,2024/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
नितेश कुमार की रिपोर्टर
क्षत्रिय महासभा का सनातनी श्रद्धालुओं के प्रति सेवाभाव सराहनीय – विकास
क्षत्रिय महासभा ने पतनेश्वर धाम मंदिर परिसर मे नीबू पानी पिलाकर किया श्रद्धालुओं की सेवा
जमुई/Rashtraviharlive24.com News: आज से सावन का पहला सोमवार शुरू हुआ।इस बार सावन में 5 सोमवार होगा।भोलेनाथ के प्रति समर्पण का महीना आज से प्रारम्भ हो गया। पतौना स्थित पंचवटी पतनेश्वर धाम मंदिर में हजारों शिवभक्तो का बाबा भोलेनाथ के दर्शन हेतू उमड़ पड़ा है। और ऐसी स्थिति मे शिवभक्तों की सेवा के लिए क्षत्रिय महासभा जमुई की ओर से श्रद्धालुओं की सेवा के लिए नीबू- पानी, शरबत आदि का शिविर लगाकर समर्पित भाव से सेवा मे लग चूका है। उक्त शिविर का उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, भाजपा नेता व समिति के सदस्य विकास प्रसाद सिंह, बरहट प्रमुख रुबेन सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारम्भ किया।
हज़ारो की संख्या मे मंदिर परिसर मे पहुँचे शिवभक्तों को अपने हाथों से डीडीसी सुमित कुमार , विकास सिंह एवं रुबेन सिंह स्वयं शिविर मे महासभा के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर नीबू पानी और सरबत पिलाकर सेवा किया।
महासभा अध्यक्ष सत्यम चौहान में बताया कि पिछले एक दशक महासभा शिवभक्तों की सेवा में तत्पर है और आगे भी रहेगी. सेवा शिविर में ठाकुर डुगडुग सिंह, तनोज सिंह , बिट्टू सिंह , प्रियांशु सिंह, कल्लू सिंह, नित्यानंद सिंह, शुभम सिंह, मुकेश सिंह, मिथुन सिंह , प्रशांत सिंह, छोटू सिंह, आदर्श सिंह , विक्रम सिंह , अंकुश सिंह, दिलबर सिंह, धीरज सिंह ,सहित दर्जनों सेवादार उपस्थित थे।