THURSDAY,25,JULY,2024/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
राष्ट्र विहार ब्यूरो रिपोर्ट
जमुई/Rashtraviharlive24.com News:कहते हैं कि जब इंसान दिल और दिमाग एक साथ लगाता है तो वह कठिन काम भी आसान हो जाता है।उसमें सिर्फ इस बात की जरूरत होती है जब परिवार लोगों का समर्थन साथ हो।ऐसा ही कर दिखाया दोनो भाइयों ने ।यह एक कहानी जैसी लगती है लेकिन हकीकत है। बुकार गांव के दो लड़का जिन्होंने 19वीं बिहार राज्य जूनियर एथलेटिक्स चैंपियन 2024 को बिहार सरकार द्वारा पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स कंकड़बाग में आयोजित किया गया था जिस प्रतियोगिता में जमुई के बुकार ग्राम के यह दोनों भाई ने जमुई की ओर से प्रतिनिधित्व किया और बारी-बारी से कांस्य और स्वर्ण पदक जीतकर जमुई का नाम रोशन किया। मनीष कुमार केसरी पिता राजेश केसरी ग्रामीण व्यावसायिक है। दूसरा पीयूष कुमार केसरी पिता शंकर प्रसाद केसरी भी एक व्यावसायिक है।
दोनों अपने चचेरे भाई है। पढ़ाई के अलावा घर के काम को करते हुए अपनी मेहनत और लगन के बल पर आज इस मुकाम को हासिल किया।इस उपलब्धि के लिए गांव वाले कहते हैं कि हम सभी ग्रामवासी क्षेत्रवासी जमुई के सभी नागरिक में खुशी का माहौल है और इन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं । नंदलाल सिंह समाज सेवी रमन कुमार सिंह नेता पूर्व विधायक अजय प्रताप मुन्ना सिंह मनोज कुमार सिंह सुनील बंदरवाल निर्भय प्रताप सिंह पूर्व अंचलाधिकारी लक्ष्मीपुर भावानंद जी ब्रजेश कुमार सिंह आदि ने इन्हें शुभकामनाएं दी